एक अक्टूबर को या उससे पहले आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर एग्जाम सिटी, तारीख, इत्यादि संबंधित लिंक को एक्टिव किया जाएगा. बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के जरिए 1.03 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
RRB Group D Exam: 18 सितंबर के दिन दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में आयोजित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा को किन्हीं तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब दोबारा इसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवार जो सीबीटी परीक्षा में शामिल हुए थे अब वे 6 अक्टूबर को दूसरे शिफ्ट में इसी परीक्षा केंद्र पर दोबारा परीक्षा देंगे. एक अक्टूबर को या उससे पहले आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर एग्जाम सिटी, तारीख, इत्यादि संबंधित लिंक को एक्टिव किया जाएगा. बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के जरिए 1.03 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
ये भी पढ़ें– नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी का नोटिफिकेशन हो गया जारी, बचेंगे समय और पैसे
परीक्षा तिथि
आरआरबी ग्रुप डी रेलवे भर्ती परीक्षा के पांचवे चरण की भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का चौथा चरण का आयोजन 19 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– RBI New Rule:1 अक्टूबर से बदलेगा बैंकिंग से जुड़ा बड़ा नियम, सभी पर पड़ेगा असर, जानिए RBI का आदेश
आरआरबी ने जारी किया अलर्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह के अफवाह से बचें. रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि भर्ती संबंधित किसी भी तरह की अफवाह से बचें. परिणाम को लेकर किसी भी तरह का अफवाह न फैलाएं. क्योंकि ऐसा करने पर भविष्य में सरकारी भर्ती प्रक्रिया के लिए आप अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं.