Roti ke Upay: मनुष्य एक वक्त की रोटी के लिए दिन-रात मेहनत करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही रोटी आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है और आपकी जिंदगी को आरामदायक बना सकती है.
Roti Ke Upay: अक्सर लोग बहुत मेहनत करने के बाद भी मनचाहा फल नहीं पाते और निराश हो जाते हैं. लेकिन कई बार ग्रह-नक्षत्र की खराब स्थिति की वजह से भी असफलता या नाकामयाबी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ग्रहों की स्थिति ठीक करना बेहद जरूरी है, ताकि व्यक्ति के जीवन में आ रही तमाम मुश्किलें हल हो सकें. इसके अलावा आप चाहें तो कुछ उपाय व टोटकों की मदद से भी अपनी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. आज हम आपको रोटी से जुड़ै ऐसे ही कुछ टोटके बताने जा रहे हैं जो कि आपकी जिंदगी में सकारात्मकता लेकर आएंगे. आइए जानते हैं रोटी के सरल टोटके के बारे में.
अपनाएं रोटी के उपाय
अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कालसर्प या पितृदोष है तो उसकी वजह से भी जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में खाना बनाते समय सबसे पहली रोटी बनाएं और उस पर घी लगाएं और उसके चार टुकड़े करें. फिर उन टुकड़ों को गाय, कुत्ते, कौवे और गरीब को खिलाएं.
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को बार—बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है तो उसे रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमें चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाने चाहिए. कहते हैं कि इस उपाय को करने से जीवन में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं.
यदि कोई व्यक्ति लाख कोशिशों के बाद भी करियर व नौकरी के क्षेत्र में नाकामयाबी पा रहा है तो उसे भी रोटी का यह सरल उपाय जरूर करना चाहिए. रोटी बनाकर एक बर्तन में रखें और उसमें सबसे नीचे से तीसरे नंबर की रोटी निकालें. इसके बाद तर्जनी उंगली को तेल में डुबो कर उस रोटी पर तेल से एक लाइन खींच लें. बिना टोके यह रोटी किसी दो रंग वाले कुत्ते खिला दें. ध्यान रखें कि यह उपाय केवल गुरुवार या रविवार के दिन ही करना चाहिए.