All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office में पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले, वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर हो जाएंगे खुश!

Post Office Scheme: आपने भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) में पैसा लगा रखा है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. वित्तमंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बड़ी जानकारी दी गई है. जानें क्या है खास

Post Office Savings Scheme: आपका भी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट (Post Office Account) है या फिर आपने भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) में पैसा लगा रखा है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार (Central Government) ने इस तिमाही में ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. तो आप एक बार पैसा लगाने से पहले चेक कर लें कि आपको किस सरकारी स्कीम (Government Scheme) में कितना ज्यादा फायदा मिलेगा. 

ये भी पढ़ें–  LIC Scheme: LIC की इस धांसू स्कीम में मिल रहा सीधा 1 करोड़ रुपये का फायदा, फटाफट जान लीजिए डिटेल्स

लाखों लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
1 अक्टूबर 2022 से ब्याज दरों में इजाफा हो गया है, लेकिन सरकार ने कुछ खास स्कीमों पर ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आइए आपको बताते हैं कि अब से आप किस-किस स्कीम पर ज्यादा ब्याज का फायदा ले सकते हैं. 

वित्तमंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings scheme) में लोगों को अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान 7.4 फीसदी के बजाए 20 आधार अंकों की बढ़त के साथ 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगी. वहीं किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में लोगों को 6.9 फीसदी के बजाए अब 7 फीसदी ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें–  APY New Rule: अटल पेंशन योजना में लागू होंगे नए नियम, डीमैट खातों और क्रेडिट कार्ड पेमेंट में भी 1 अक्टूबर से होंगे ये अहम बदलाव

स्मॉल सेविंग्स स्कीम ब्याज दर – 
– सेविंग्स डिपॉजिट – 4 फीसदी
– 1 साल के टाइम डिपॉजिट – 5.5 फीसदी
– 2 साल के टाइम डिपॉजिट – 5.7 फीसदी
– 3 साल के टाइम डिपॉजिट – 5.8 फीसदी
– 5 साल के टाइम डिपॉजिट – 6.7 फीसदी
– 5 साल के रिकरिंग डिपॉजिट – 5.8 फीसदी
– सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम – 7.6 फीसदी
– मंथली इनकम अकाउंट स्कीम – 6.7 फीसदी
– नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट – 6.8 फीसदी
– पीपीएफ – 7.1 फीसदी
– किसान विकास पत्र – 7 फीसदी
– सुकन्या समृद्धि स्कीम – 7.6 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top