Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा के साथ ही मां लक्ष्मी का भी पूजन किया जाता है. कहते हैं कि यदि गुरुवार के दिन व्रत-उपवास किया जाए तो जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ये भी पढ़ें – बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के बाद बदल गया है IFSC कोड? EPFO खाते में ऐसे करें अपडेट, जानिए पूरा प्रोसेस
Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के 7 दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है और कहते हैं कि उस दिन के अनुसार देवताओं का पूजन करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. आज यानि 6 अक्टूबर (Guruwar Ke Totke) को गुरुवार का दिन है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है. इसके अलावा गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति का भी पूजन किया जाता है और जिस घर में गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद होता है वहां कभी धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. इसलिए गुरुवार के दिन गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु का पूजन अवश्य करना चाहिए. इसके साथ ही कुछ विशेष उपाय अपनाने से भी आपको अवश्य लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं गुरुवार के दिन कौन से उपाय करने से पैसों की कमी दूर होती है.
पर्स में रखें कुबेर यंत्र
कोषाध्यक्ष कुबेर को स्थाई धन का देवता माना जाता है और कुबेर की कृपा से धन की कमी नहीं होती. यदि आप धन संबंधी समस्या क सामना कर रहे हैं तो अपने पर्स में तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र या श्री यंत्र अंकित करवाकर रखें. इसके अलावा कौड़ी, केसर या हल्दी का टुकड़ा भी रख सकते हैं. यह सभी चीजें अपने पर्स में गुरुवार के दिन ही रखनी चाहिए.
केले के पेड़ का पूजन
मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन किया जाता है. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
ये भी पढ़ें –Spam और Fraud Call करने वालों की अब खैर नहीं! परेशान किया तो होगी इतने साल की जेल
गुरुवार का व्रत
यदि आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब चल रही है या विवाह में बाधा आ रही है तो बृहस्पति देव का व्रत करना चाहिए. लेकिन इसके लिए पहले किसी पंडित या ज्योतिष की सलाह जरूर लें. बृहस्पति देव का व्रत करने से कुंडली में गुरुग्रह मजबूत होता है.
केला खाना वर्जित
गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है और इसलिए इस दिन केला खना वर्जित होता है. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को केला नहीं खाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.