All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RuPay Credit Cards on UPI: UPI यूजर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, RBI ने जारी क‍िया नया न‍ियम; सुनकर बैंक ग्राहक हुए गदगद

Reserve Bank of India: अगर आप भी अक्‍सर मार्केट या अन्‍य जगहों पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से हाल में ल‍िये गए फैसले के मुताब‍िक यूपीआई (UPI) पर रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) के यूज पर 2,000 रुपये तक के लेनदेन पर क‍िसी प्रकार की फीस नहीं लगेगी. आरबीआई (RBI) की तरफ से हाल में जारी क‍िये गए सर्कुलर में इस बारे में निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें–Cheque Bouncing Case: चेक बाउंस मामले में सख्‍ती के ल‍िए आएगा नया न‍ियम, अकाउंट से नहीं न‍िकाल पाएंगे पैसे!

4 अक्‍टूबर से लागू हुआ सर्कुलर का आदेश
आपको बता दें रूपे क्रेडिट कार्ड पिछले चार साल से चलन में है. देश के सभी प्रमुख बैंक इससे जुड़े हुए हैं. आरबीआई (RBI) के मंगलवार (4 अक्‍टूबर) को जारी सर्कुलर में कहा गया ‘ऐप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और यूपीआई पिन बनाने की प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेनदेन में क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है.’

2,000 या इससे कम की राशि पर लागू
एनपीसीआई (NPCI) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी. यह भी कहा गया क‍ि इस कैटेगरी के लिए शून्य मर्चेंट रियायती दर (MDR) 2,000 रुपये या इससे कम की लेनदेन राशि तक लागू होगी.

ये भी पढ़ें–Mutual Funds: त्योहारी सीजन में निवेश का नया अवसर, जानें ‘LICMF Multicap Fund’ से जुड़ी जरूरी बातें

आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया ‘यह सर्कुलर जारी होने की तारीख से लागू होगा. यानी यह न‍ियम 4 अक्‍टूबर से लागू हो चुका है. आरबीआई ने यह भी कहा क‍ि सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें और इस परिपत्र की सामग्री को संबंधित हितधारकों के संज्ञान में लाएं.

ये भी पढ़ें– क्या PAN Card भी कभी एक्सपायर होता है? जानिए आपका सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कब तक रहता है वैलिड

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने पहले कहा था, ‘क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने का मकसद ग्राहक को भुगतान के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना है. वर्तमान में यूपीआई डेबिट कार्ड के माध्यम से बचत खातों या चालू खातों से जुड़ा हुआ है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top