All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! 4G के ही खर्च पर चलेगा 5G प्लान, जानिए डीटेल

5G

Airtel 5G Service: एयरटेल के ग्राहकों के लिए कंपनी ने बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी के बयान के मुताबिक एयरटेल के ग्राहकों को 5जी का फायदा उठाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

Airtel 5G Service: देश में 5जी सर्विस शुरू हो गई है. पहले चरण में पूरे देश में इसे लॉन्च नहीं किया गया है, अभी मात्र 13 शहरों को ही इस सर्विस का फायदा उठाने का मौका मिलेगा.  5जी सर्विस के शुरू होते ही अब टेलीकॉम कंपनियां भी अपने प्लान और रेंज को बढ़ा रही हैं. बता दें कि गुरुवार को भारती एयरटेल ने बताया कि कंपनी ने देश के 8 शहरों में 5जी सर्विस को शुरू कर दिया है. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी शामिल हैं. अब जो ग्राहक एयरटेल की सर्विस ले रहे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी ने बताया कि 5जी सर्विस के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है. यानी कि 4जी सर्विस के प्लान में ही 5जी सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है. 

कंपनी के लिए ग्राहक सर्वोपरि

भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गोपाल वित्तल ने एक बयान में कहा कि पिछले 27 साल से एयरटेल टेलीकॉम रेवॉल्यूशन में आगे रहा है. आज इसी कड़ी में कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाया है, ताकि ग्राहकों को और बेहतर एक्पीरियंस मिल सके. 

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारे लिए ग्राहक सर्वोपरि है. इसलिए हमारी 5जी सर्विस किसी भी 5जी हैंडसेट के लिए काम करेगी और इसमें सिम भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बता दें कि 1 अक्टूबर को ही भारती एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल ने 5जी सर्विस को देश के 8 शहरों में लॉन्च कर दिया था. 

4G प्लान में ही उठाएं 5G का फायदा

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों को 4जी प्लान में ही 5जी प्लान का मजा लेने का मौका मिलेगा. अगर एयरटेल ग्राहकों को अपने एरिया में 4जी सिगनल मिल रहा है तो वो 5जी प्लान पर स्विच कर सकते हैं और अगर ग्राहकों को लगता है कि 5जी ज्यादा डाटा प्लान खर्च कर रहा है तो वो 4जी पर स्विच कर सकते हैं. 

5G में स्विच करना ऑप्शनल

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों के लिए 5जी सर्विस ऑप्शनल होगी. मौजूदा समय में एप्पल, सैमसंग, शाओमी, विवो, ओप्पो, रियलमी और वनप्लस के किसी भी 5जी मॉडल में एयरटेल की 5जी सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है. 

अभी मिलेगी 600 mbps की स्पीड

नेटवर्क का ट्रैफिक कमजोर होने के चलते लॉन्च फेज में 5जी के 600 मेगाबाइट प्रति सेकंड तक ही नेटवर्क डिलिवरी करने की उम्मीद है. उन्होंने आगे बताया कि पूरी तरह से रोलआउट होने के बाद ये 200-300 एमबीपीएस तक की रेंज दे सकता है. 5जी सर्विस के रोलआउट होने के बाद 2 घंटे की HD मूवी, जो कि सामान्य तौर पर 6GB फाइल साइज की होगी, उसे 1.25 मिनट में डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा 4K मूवी को 600 एमबीपीएस की स्पीड में 3 मिनट में डाउनलोड किया जा सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top