Gold Price Today in Delhi: फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन दीवाली से पहले सोने की कीमत में तेजी होती दिख रही है. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट.
Gold Price Today Update: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में सोने और चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी होती है. हालांकि इस बीच सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होती दिख रही है. इस बार दिवाली (Diwali 2022) पर भी सोना महंगा हो सकता है. अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो दीवाली पर गोल्ड की कीमत में गिरावट दिख सकती है. लेकिन, एमसीएक्स पर आज एक बार फिर सोने-चांदी (MCX Gold Price) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स में मजबूती और रुपये की कमजोरी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार सहित घरेलू बाजार में भी बुलियन में तेजी दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें – IRCTC Railway Train Cancelled List Today, 7 Oct : आज भी रद्द हैं कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
जानिए क्या है आज सोने-चांदी की कीमत?
आज शु्क्रवार, 7 अक्टूबर, 2022 को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:10 बजे सोना 30 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट लेकर 51,942 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 185 रुपये या 0.3% की तेजी के साथ 61,531 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि थोड़ी देर बाद मेटल और बढ़त लेकर सोने की कीमत 52,000 के ऊपर चली गई और एवरेज प्राइस 51,968 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज हुई, जबकि चांदी का एवरेज प्राइस 61,579.50 रुपये प्रति यूनिट पर था. सोने की पिछली क्लोजिंग 51,972 रुपये पर हुई थी, जबकि चांदी की पिछली क्लोजिंग 61,346 रुपये पर हुई थी.
ग्लोबल मार्केट का कैसा है हाल?
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड फ्यूचर 0.10 डॉलर या 0.01% की मामूली तेजी के बीच 1720.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि सिल्वर फ्यूचर 0.116 डॉलर या 0.56% की तेजी लेकर 20.66 के लेवल पर था. यानी आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दिख रही है.
ये भी पढ़ें –Amazon पर लाइव हुआ आज का Quiz, सभी सही जवाब देने पर जीत सकते हैं 500 रुपये
जानिए अपने शहर के ताजा रेट्स
अगर आप भी सोने चांदी की कीमत जानना चाहते हैं तो आसानी से अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.