Indian Railways PNR: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ा झटका है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रेलवे ने कई ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है.
Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ा झटका है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रेलवे ने कई ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. रेलवे विभाग ने बताया है कि देशभर में चलने वाली 130 मेल एक्सप्रेस के किराए में इजाफा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें – IRCTC Latest Update : IRCTC अब मुहैया कराएगा ऑनलाइन चिकित्सा पर्यटन सेवाएं, यहां जानिए- कैसे उठाएं लाभ?
क्यों बढ़ाया जा रहा है किराया?
बता दें इन ट्रेनों को सुपरफास्ट की श्रेणी में डालने का फैसला लिया है, जिसकी वजह से ही ट्रेनों के किराए में इजाफा किया जा रहा है. रेलवे ने ट्रेनों के एसी-1 और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 75 रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ाने का फैसला लिया है.
स्लीपर का कितना बढ़ा किराया?
इसके अलावा अगर एसी-2-3, चेयरकार में 45 रुपये और स्लीपर श्रेणी में 30 रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ गया है यानी अब से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
कितने रुपये लगेगें ज्यादा?
रेलवे ने बताया है कि बढ़ा हुआ किराया 1 अक्टूबर से लागू हो गया है. अब से यात्रियों को एक पीएनआर की बुकिंग में एसी-1 में 450 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं, एसी-2 और 3 में 270 रुपये और स्लीपर में 180 रुपये का एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें – LPG Cylinder: बड़ी खबर! गैस सिलेंडर को लेकर जारी हुए नए नियम, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा सब्सिडी का पैसा
कितनी होती है सुपरफास्ट ट्रेन की स्पीड
आपको बता दें इन ट्रेनों में खानेपीने या फिर यात्री सुरक्षा की किसी भी सुविधा में कोई इजाफा नहीं किया गया है. रेलवे के मुताबिक,56 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत रफ्तार पर चलने वाली ट्रेनों को टाइम टेबल में सुपरफास्ट का दर्जा दे दिया जाता है. रेलवे की प्रीमियम राजधानी, शताब्दी, दुरंतों ट्रेनों आदि की औसत रफ्तार 70-85 किमी प्रतिघंटा है.
कई ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा
रेलवे ने हाल ही में नया टाइम टेबल जारी किया है, जिसके तहत कई ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है. सुपरफास्ट होने के बाद लाखों दैनिक सफर करने वाले यात्री अब इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएंगे.