Vande Bharat Express: बुलंदशहर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया.वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी के लिए जा रही थी.
Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया. वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी के लिए जा रही थी. ब्रेक जाम होने की वजह से ट्रेन को वेर स्टेशन पर रोका गया. वेर स्टेशन से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन तक पहुंचाया गया. वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को ट्रेन से उतारकर शताब्दी एक्सप्रेस में बैठाया गया. इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस से यात्रियों को बनारस के लिए रवाना किया गया. ट्रेन का ब्रेक जाम होने से दिल्ली से बनारस का रूट 3 से 4 घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान इस रूट से ट्रेन का परिचालन ठप रहा. वहीं वंदे भारत ट्रेन के यात्री भी लेट हुए.
रेलवे विभाग के अधिकारी वीके मीना ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों के सुरक्षित होने से रेलवे ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया. इससे कोई हादसा नहीं हुआ. इमरजेंसी ब्रेक जाम होने के बाद वंद भारत खुर्जा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है.
बता दें कि इससे पहले गुजरात में वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को भैंस से टकराने के बाद एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी. ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई थी. यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी. हादसे में वंदे भारत ट्रेन के फ्रंट का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया. इसके बाद लगातार दूसरे दिन गुजरात के आणंद के पास वंदे भारत गाय से टकरा गई. इस हादसे में ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ. 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है.