All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

दिल्ली से 463 किमी दूर है रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, 392 वर्ग किमी में है फैला, इस बार बनाइये यहां का टूर

राजस्थान स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान दिल्ली से करीब 463 किलोमीटर दूर है. यह नेशनल पार्क 392 वर्ग किमी में फैला हुआ है. इस बार आप यहां का टूर बना सकते हैं और जंगल सफारी के साथ ही कई अन्य एडवेंचर्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप बेहद करीब से बाघों को देख सकते हैं और जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं.

Ranthambore National Park Rajasthan in Hindi: राजस्थान स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान दिल्ली से करीब 463 किलोमीटर दूर है. यह नेशनल पार्क 392 वर्ग किमी में फैला हुआ है. इस बार आप यहां का टूर बना सकते हैं और जंगल सफारी के साथ ही कई अन्य एडवेंचर्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप बेहद करीब से बाघों को देख सकते हैं और जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं.

यहां जंगल सफारी के दौरान आपको करीब ही कई जानवर घूमते हुए मिल जाएंगे. जानवरों के साथ ही आप यहां कई तरह की वनस्पति भी देख सकते हैं. विंध्य और अरावली पहाड़ियों की तलहटी में बसे रणथंभौर नेशनल पार्क को विशेष तौर पर बाघों के लिए ही जाना जाता है, लेकिन यहां की जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. वन्यजीव फोटोग्राफरों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है.  यहां आप जंगली जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ ही कई तरह के पक्षियों को भी देख सकते हैं. इस राष्ट्रीय उद्यान को 1955 में सरकार द्वारा सवाई माधोपुर खेल अभयारण्य के तौर पर स्थापित किया था. 1973 में इस पार्क को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ रिजर्व घोषित किया गया. इसके बाद साल 1980 में इसे राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया. साल 1991 यह पार्क केलादेवी अभयारण्य और सवाई मान सिंह अभयारण्य रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा बन गया. इस नेशनल पार्क का नाम रणथंभौर किले के नाम पर रखा गया है. यह राष्ट्रीय उद्यान उत्तर में बनास और दक्षिण में चंबल नदी से घिरा हुआ है. 

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में क्या करें?

1-जंगली जानवर देख सकते हैं
2-जंगली पक्षियों को निहार सकते हैं
3-जिप्सी सफारी का आनंद ले सकते हैं
4-कैंटर सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं

आपको बता दें कि जिप्सी सफारी में जहां 6 सीटर जिप में सैलानी सुबह और शाम सफारी का आनंद ले सकते हैं. वहीं केंटर 20 सीटर होता है और यह जिप्सी सफारी से सस्ता होने के साथ ही इसमें ज्यादा सैलानी जा सकते हैं. अगर आपका बजट कम है, तो आप कैंटर सफारी के जरिये जंगल की सैर कर सकते हैं और यहां बेहद करीब से जानवरों को देख सकते हैं. सफारी की बुकिंग सैलानी www.ranthamborenationalpark.com के जरिए कर सकते हैं.

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के टूरिस्ट अट्रैक्शन (Tourist Attractions in Ranthambore)

-बकुला
-प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय
-त्रिनेत्र गणेश मंदिर
-कचिदा घाटी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top