Indian Railways/IRCTC Update: गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई.
Indian Railways/IRCTC Update: गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई. इससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. बीते दो दिन के भीतर वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ यह दूसरा ऐसा हादसा है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकरा गई थी.
बता दें कि नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने एक दिन पहले चार भैंसों को टक्कर मार दी थी और इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ताजा घटना में ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और अगले हिस्से को मामूली रूप से क्षति पहुंची है.
शुक्रवार की घटना दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद में हुई. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है.’ उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
भैंस मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी
वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भैंसों के एक झुंड से टकराने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इन मवेशियों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भैंसों के झुंड से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की मुंबई में मरम्मत कर दी गई है. पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता (अहमदाबाद मंडल) जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा, ‘आरपीएफ ने अहमदाबाद में वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच वंदे भारत ट्रेन के रास्ते में आने वाली भैंसों के अज्ञात मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.’