All for Joomla All for Webmasters
धर्म

09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के व्रत और त्योहार: जानें कब है करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी व्रत, कार्तिक माह प्रारंभ

अक्टूबर 2022 का दूसरा सप्ताह आज 09 अक्टूबर दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है. इस सप्ताह में तीन बड़े व्रत हैं. इसमें शरद पूर्णिमा या आश्विन पूर्णिमा, करवा चौथ व्रत, संकष्टी चतुर्थी व्रत हैं.

अक्टूबर 2022 का दूसरा सप्ताह आज 09 अक्टूबर दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है. यह सप्ताह 09 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक है. इस सप्ताह में तीन बड़े व्रत हैं. इसमें शरद पूर्णिमा या आश्विन पूर्णिमा, करवा चौथ व्रत, संकष्टी चतुर्थी व्रत हैं. इस सप्ताह में ही हिंदू कैलेंडर का नया माह कार्तिक भी प्रारंभ होने वाला है. यह माह सभी महीनों में श्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि इसमें भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आते हैं और इस माह में ही दिवाली मनाई जाती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डाॅ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि ये व्रत कब और किस दिन हैं.

अक्टूबर 2022 दूसरे सप्ताह के व्रत और त्योहार
09 अक्टूबरः दिनः रविवार: शरद पूर्णिमा, कोजागर पूर्णिमा व्रत, आश्विन पूर्णिमा व्रत.
शरद पूर्णिमा 2022: इस साल की शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर रविवार को है. इसे कोजागर पूर्णिमा कहते हैं. यह आश्विन माह की पूर्णिमा के दिन होता है, इसलिए यह आश्विन पूर्णिमा है. शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों के घरों में वास करती हैं.

शरद पूर्णिमा की रात में खीर बनाया जाता है और उसे चंद्रमा की किरणों में खुला रख देते हैं ताकि उन किरणों के प्रभाव से खीर शीतल और औषधीय गुणों वाली हो जाए. उसके बाद उस खीर को खाते हैं, जिससे स्वास्थ्य लाभ होता है.

10 अक्टूबर: दिन: सोमवार: कार्तिक माह प्रारंभ, कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि
कार्तिक माह 2022: हिंदू कैलेंडर के कार्तिक माह का प्रारंभ 10 अक्टूबर दिन सोमवार से हो रहा है. यह माह पूजा पाठ की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस माह में देवउठनी एकादशी आती है. उस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आते हैं और चातुर्मास का समापन होता है. इसके साथ ही शादी, सगाई, मुंडन जैसे मांगलि​क कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.

13 अक्टूबर, दिनः गुरुवार: करवा चौथ व्रत, संकष्टी चतुर्थी व्रत
करवा चौथ 2022: इस साल करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को है. यह व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु, अखंड सोभाग्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए ​रचाती हैं. इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. करवा चौथ व्रत में माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करते हैं. व्रत का समापन चंद्रमा को जल अर्पित करने से होता है.

संकष्टी चतुर्थी व्रत 2022: कार्तिक माह की संकष्टी चतुर्थी व्रत भी 13 अक्टूबर को है. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. इस व्रत को रखने से सभी प्रकार के संकट और कष्ट मिट जाते हैं. रात के समय में चंद्रमा की पूजा करके जल अर्पित क09 रते हैं, तभी यह व्रत पूर्ण होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top