All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Heart Attack ही नहीं, इस वजह से भी हो सकता है सीने में दर्द, जानिए 4 बड़े कारण

Chest Pain Causes: सीने में दर्द होना गंभीर बीमारियों के लक्षण होते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि इसकी वजह हार्ट अटैक ही हो, आपको कई अन्य कारणों की भी जानकारी होनी चाहिए. 

Reasons For Chest Pain: जब सीने में दर्द शुरू होता है तो कोई भी इंसान घबराने लगता है, क्योंकि ये हार्ट अटैक का प्रमुख लक्षण है. भले ही आप दिल के दौरे को लेकर अलर्ट हो जाएं, लेकिन ये भी जानें कि इसके पीछे कुछ दूसरी वजहें भी हो सकती है जिसका पता डॉक्टर के पास जाने या टेस्ट कराने के बाद ही चलेगा. कोरोना वायरस महामारी के बाद लोगों के शरीर में ऐसे कई लक्षण दिखने लगे हैं जो हार्ट अटैक न होकर कुछ और ही होते हैं. आइए जानते हैं कि चेस्ट पेन के पीछे और क्या-क्या कारण हो सकते हैं.

चेस्ट पेन के अन्य कारण

1. सूखी खांसी Dry Cough
सूखी खांसी की वजह से चेस्ट मसल्स पर काफी जोर पड़ता है जिससे ये मांसपेशिया कमजोर हो जाती है और फिर ये दर्द का कारण बनती है. अगर खांसी जल्द ठीक नहीं हुई तो तकलीफ बढ़ सकती है.

2. पल्मोनरी एम्बोलिज्म Pulmonary Embolism
पल्मोनरी एम्बोलिज्म एक ऐसा मेडिकल कंडीशन है जिसकी वजह से चेस्ट पेन हो सकता है, ये दिल से जुड़ी परेशानी है जिसमें लंग्स तक ब्लड को ट्रास्टपोर्ट करने वाली धमनियों में क्लॉटिंग हो जाती है. ऐसे में फेफड़े तक सही तरीके से खून नहीं पहुंचता और आपको सीने में दर्द होने लगता है.

3. फेफड़ों में इंफेक्शन Lungs Infection
कोरोना वायरस के दौरान लोगों के फफड़ों में सक्रमण काफी ज्यादा देखने को मिला इसके वजह से सीने में दर्द की शिकायत देखी गई. अगर लंग्स में किसी और वायरस का भी अटैक हो जाए तो चेस्ट पेन के शियाकत हो सकती है.

4. कोविड निमोनिया COVID Pneumonia
कोरोना वायरस के मरीजों के सीने में दर्द की वजह से कई लोग कोविड निमोनिया शिकार होने लगे, यानी अगर फेफड़े में संक्रमण हो जाए तो आपके ऐसे निमोनिया का भी खतरा पैदा हो जाता है जिससे लंग्स के एयर बैग में सूजन आ जाती है, और फिर वो सीने में दर्द की वजह बनती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top