All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs SA: 3rd ODI जीतने के लिए ये होगी भारत की Playing 11, कप्तान शिखर धवन करेंगे इस प्लेयर को बाहर!

India vs South Africa: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. 

India vs South Africa 3rd ODI: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में दूसरा वनडे मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा ODI मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. वह खराब फॉर्म से जूझ रहे कई प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में. 

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने पहले वनडे मैच में 3 रन बनाए. वहीं, दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 28 ही निकले हैं. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग कर सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास ओपनिंग करने का अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. 

मिडिल ऑर्डर में रहेंगे ये खिलाड़ी 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ 93 रन बनाए. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय लग रहा है. वहीं, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को जगह मिलेगी. वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने पहले में हाफ सेंचुरी तो दूसरे मुकाबले में शानदार शतक लगाया. 

इस खिलाड़ी को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कमाल का खेल दिखाया है. ऐसे में उन्हें विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जगह मिल सकती है. सुंदर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. 

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका 

दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और आवेश खान (Avesh Khan) को मौका मिल सकता है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दी सकती है. वहीं, शाहबाज अहमद ने पिछले मैच में अपना डेब्यू किया था. ऐसे में उन्हें तीसरे वनडे मैच में मौका मिल सकता है. 

तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top