All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

दिल्ली से 499 किमी दूर है हिमाचल का यह खूबसूरत गांव, जानिये क्या है यहां टूरिस्टों के लिए खास?

Jibhi Himachal Pradesh: दिल्ली से करीब 499 किलोमीटर की दूरी पर हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत गांव जीभी है. जहां देश और दुनिया से सैलानी आते हैं और यहां की सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Jibhi Himachal Pradesh: दिल्ली से करीब 499 किलोमीटर की दूरी पर हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत गांव जीभी है. जहां देश और दुनिया से सैलानी आते हैं और यहां की सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इस गांव को सीक्रेट और ऑफबीट डेस्टिनेशन कहा जाता है.सैलानियों के लिए यहां बहुत कुछ खास है जिस वजह से सालभर सैलानी जीभी जाना पसंद करते हैं. वैसे तो यहां के टूर का सबसे बेस्ट टाइम अप्रैल से लेकर जुलाई तक है, लेकिन दिसंबर और जनवरी में भी सैलानी जीभी घूमते हैं.

यहां आप झरने, नदी, तालाब और कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. प्रकृति को करीब से देखना हो तो जीभी से बढ़िया कोई जगह नहीं है. यह शांत और सुकून भरी जगह प्रकृति और पहाड़ प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.यह गांव कुल्लू की बंजार घाटी में है. जहां सैलानी ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं. यहां चहलकदमी करते हुए आप पक्षियों के चहचहाने की आवाज सुन सकते हैं और देवदार एवं चीड़ के वृक्षों के नीचे बैठ सकते हैं. लंबी नेचर वॉक कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं. 

जीभी से ही 12 किमी की दूरी पर जालोरी पास है. सैलानी यहां की सैर कर सकते हैं. यह जगह समुद्र तल से 10282 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से करीब 5 किमी की दूरी पर सेरोलसर झील है. सैलानी इस खूबसूरत झील को देख सकते हैं. देवदार के घने जंगल से घिरी यह झील समुद्र तल लगभग 3100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा यहां सैलानी खंडहर हो चुके रघुपुर किला घूम सकते हैं जो जलोरी पास से 3 किमी दूर है. इसके अलावा भी जीभी में घूमने के लिए कई अन्य जगहें हैं, जहां सैलानी घूम सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top