सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपने मोटिवेशनल कोट्स से मोटिवेट करते हैं. उनकी लिखी कविताएं भी काफी पसंद आती है.
80 साल के हुए बिग बी
Amitabh Bachchan Quotes बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले और सदी के महानायक एक्टर अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं. 11 अक्टूबर को बिग बी अपने 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन एक्टर के साथसाथ बहुत ही अच्छे इंसान है. सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाइयां मिल रही है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक उन्हें पसंद करते हैं. अपने अभिनय से बिग बी लोगों के दिलों बस चुके हैं. उनकी हर फिल्म लोगों को प्रभावित करती है. बिग भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपने मोटिवेशनल कोट्स से मोटिवेट करते हैं. उनकी लिखी कविताएं भी काफी पसंद आती है. हालांकि बिग बी कि पिता जी हरिवंश राय बच्चन का नाम देश के बड़े कवि और लेखकों में शामिल रहे. अक्सर वे अपने पिताजी की कविताएं भी शेयर करते हैं. कई ऐसे लोग हैं जो अमिताभ बच्चन को अपना आइडल मानते हैं. उनकी आइडोलॉजी को फॉलो करते हैं. ऐसे में आप उनके बेहतरीन मोटिवेशन कोट्स की अपने जीवन में उतार सकते है.
युज्य मुक्ति यही है
‘सायुज्य मुक्ति यही है सबसे युक्त होकर मुक्त हरिवंश राय बच्चन
दिशा कभी नहीं दिखेगी
अगर हम अपनी दृष्टि सिर्फ उसी पर रखेंगे जो पीछे छूट गया हैतो हमें आगे की दिशा कभी नहीं दिखेगी
चेहरा क्या है
शब्द मेरी पहचान बने तो बेहतर है चेहरे का क्या हैवह तो मेरे साथ ही चला जाएगा.
एक बार खो जाता है
हर चीज वहीं मिल जाती है, जहां वह खोई होलेकिन विश्वाश वहां कभी नहीं मिलताजहां एक बार खो जाता है.