All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

BYD Atto 3 electric SUV भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और रेंज समेत तमाम डिटेल

नई BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला Tata Nexon EV Max, MG ZS EV, Hyundai Kona EV जैसी गाड़ियों से होगा.

BYD Atto 3 electric SUV: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट के समर्थन वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी BYD (Build Your Dreams) भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी कल यानी 11 अक्टूबर, 2022 को भारत में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV पेश करेगी. इसके पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में e6 MPV को उतारा है. नई BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला Tata Nexon EV Max, MG ZS EV, Hyundai Kona EV जैसी गाड़ियों से होगा. आइए जानते हैं कि इस एसयूवी में कौन सी खूबियां हो सकती हैं.

BYD Atto 3: बैटरी और रेंज

इंडिया-स्पेक BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV में 49.92 kWh BYD ब्लेड बैटरी पैक होगा. दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर (WLTP साइकिल के अनुसार) 345 किमी की दूरी तय कर सकेगी. कंपनी एक्सटेंडेड रेंज वर्जन भी पेश कर सकती है जिसमें 60.49 kWh की बड़ी बैटरी है. इस कार में 420 किमी प्रति चार्ज की रेंज होगी.

BYD Atto 3: पावरट्रेन और फीचर्स

बैटरी पैक के साथ पेयर की गई नई BYD Atto 3 में सिंगल परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 201 bhp और 310 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी वेरिएंट के आधार पर 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. फीचर्स की बात करें तो BYD Atto 3 में एक बड़ा 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड सीट्स आदि मिलेंगे. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के सेफ्टी सूट में सात एयरबैग शामिल होंगे. इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, टीसीएस भी मिलेंगे.

BYD Atto 3: कीमत समेत अन्य डिटेल

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 30 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है. इस प्राइस के आधार पर भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा. हालांकि, इसका अप्रत्यक्ष तौ पर मुकाबला Hyundai Kona EV, Tata Nexon EV Max, MG ZS EV जैसी गाड़ियों से होगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top