ED Raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह जांच एजेंसी ईडी ने राज्य के कई अधिकारियों के घर धावा बोलकर छापा मारा है. जांच के दायरे में यह अफसर सीएम बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं.
ED Raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह जांच एजेंसी ईडी ने राज्य के कई अधिकारियों के घर धावा बोलकर छापा मारा है. जांच के दायरे में यह अफसर सीएम बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कथित आय से अधिक संपत्ति (DA) मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे सरकारी अधिकारियों के बारह से अधिक स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर रहा है. आईएएस अधिकारी जेपी मौर्य और रानू साहू के परिसर उन लोगों में शामिल हैं जिनके घर पर केंद्रीय धन शोधन रोधी एजेंसी छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम भी तीन आईपीएस अधिकारियों के परिसर में है.
इससे पहले जब छापे मारे गए थे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे ‘राजनीतिक छापेमारी’ करार दिया था. छापेमारी मंगलवार सुबह तड़के शुरू हुई और अभी जारी है.