All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

2022 Lexus ES 300h कार भारत में लॉन्च, कीमत 59.71 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

नई Lexus ES 300h को दो वेरिएंट- एक्सक्लूसिव और लक्ज़री में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 59.71 लाख रुपये से लेकर 65.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

2022 Lexus ES 300h: Lexus India ने देश में अपनी नई कार अपडेटेड ES 300h लग्जरी सेडान को लॉन्च कर दिया है. 2022 Lexus ES 300h को भारत में 59.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह जापानी लग्जरी सेडान कर्नाटक में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के बिदादी प्लांट में स्थानीय रूप से तैयार की जाती है. यहां हमने Lexus ES 300h के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों की जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि इस कार में कौन सी खूबियां हैं.

ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी में सिर्फ 45 रुपये जमा करने पर मिल रहे हैं 36 हजार रुपये सालाना

2022 Lexus ES 300h: वैरिएंट्स और कीमत

नई Lexus ES 300h को दो वेरिएंट- एक्सक्लूसिव और लक्ज़री में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 59.71 लाख रुपये से लेकर 65.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. Lexus इंडिया का कहना है कि ES देश में अब तक का सबसे सफल मॉडल रहा है. इसका स्थानीय उत्पादन 2020 में शुरू हुआ और यह पहली मेड-इन-इंडिया लेक्सस कार है.

Lexus ES 300h वैरिएंट्सकीमत (एक्स-शोरूम)
Exquisite59.71 लाख रुपये
Luxury65.81 लाख रुपये

2022 Lexus ES 300h: क्या है खास?

2022 Lexus ES 300h में कुछ मामूली अपडेट किए गए हैं. इसमें एक अपडेटेड Lexus प्रतीक, एक हैंड्स-फ्री बूट फ़ंक्शन, केबिन के अंदर अधिक स्टोरेज स्पेस, एक नई डायनेमिक वॉइस रिकग्निशन फीचर और एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी है.

ये भी पढ़ें Post office की यह स्कीम है बेहद फायदेमंद, निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल

2022 Lexus ES 300h: इंजन और गियरबॉक्स

नई Lexus ES 300h में 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 175 bhp और 221 Nm का टार्क जनरेट करता है. इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 118 बीएचपी और 202 एनएम का टार्क जनरेट करती है. इस पावरट्रेन का कंबाइंड आउटपुट 214 बीएचपी पर रेट किया गया है और यह e-CVT के साथ आता है.

कंपनी का बयान

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, Lexus इंडिया के प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, “Lexus इंडिया ऐसे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारे समझदार ग्राहकों की इच्छा के अनुसार आरामदायक और बेहतर प्रदर्शन प्रदान करते हैं. नए अपडेटेड ES में निश्चित रूप से हमारे लक्जरी कंज्यूमर्स को नई टेक्नोलॉजी और अपडेटेड डिजाइन मिलेगा.”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top