कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के दौरान हमें ये ध्यान देना चाहिए कि उसमें किस तरह के नुकसान का कवर होता है. ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं के संबंधित ऐड ऑन पैकेज लेने की जरूरत होगी है.
ये भी पढ़ें– Post office की यह स्कीम है बेहद फायदेमंद, निवेश पर मिलेगा शानदार रिटर्न, जानिए पूरी डिटेल
नई दिल्ली. इन दिनों अचानक उत्तर भारत और खासरकर दिल्ली एनसीआर में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगह पर पानी भरने, पेड़ गिरने और दीवारें गिरने की समस्या आ रही है. ऐसे में कई बार ये भी देखने में आता है कि भारी बारिश या आंधी के दौरान पेड़ या फिर कोई दीवार टूट कर वहां खड़ी गाड़ियों पर गिर जाती है और उन्हें भारी नुकसान होता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, आपके कार इंश्योरेंस में इस तरह की परेशानियों से निपटने के लिए भी क्लॉ होता है. हालांकि ये देखना बहुत जरूरी है कि इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के दौरान क्या आपने कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा था या नहीं.
ऐसे नुकसान से बचने के लिए क्या करें
- सामान्य पॉलिसी में कई बार प्राकृतिक आपदाओं के चलते हुए नुकसान को लेकर कवर नहीं होता है.
- ऐसे में ऐड ऑन के बारे में पूछें.
- पॉलिसी में प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े ऐड ऑन को जुड़वाएं.
- इसमें ये ध्यान रखें कि ऐड ऑन बारिश, आंधी, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते होने वाले नुकसान को कवर कर रहा हो.
- इस ऐड ऑन में इंजन रिपेयर/रिप्लेसमेंट का ऑप्शन जरूर चेक करें.
- ऐड ऑन कवर को मानसून से ठीक पहले नहीं खरीदा जा सकता है. ऐसे में इसे पॉलिसी रिन्यु करते समय ही लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी में सिर्फ 45 रुपये जमा करने पर मिल रहे हैं 36 हजार रुपये सालाना
क्या फर्क पड़ेगा
कार इंश्योरेंस पॉलिसी में ऐड ऑन प्लान लेने से आपके पॉलिसी प्रीमियम पर कुछ फर्क जरूर पड़ेगा. लेकिन ये बहुत ज्यादा नहीं होगा. ऐड ऑन पैकेज कुछ सौ से हजार रुपये तक का फर्क प्रीमियम के भुगतान पर डालते हैं लेकिन भविष्य के लिए ये आने वाले बड़े खर्चे को कवर करते हैं.