फेसबुक में एक नये बग की पहचान की गई है जो पूरी की पूरी फॉलोअर्स की लिस्ट खा जा रहा है. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी इसके शिकार हो गए हैं.
अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो आपको अपने फॉलोअर्स की चिंता करनी चाहिये. क्योंकि फेसबुक पर एक ऐसे बग का हमला हो गया है, जो रातों रात लोगों के फॉलोअर्स को गायब कर दे रहा है. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग खुद इसके शिकार हो गए हैं. फेसबुक पर अब उनके 9993 फॉलोअर्स ही बचे हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स थे, जो रातों रात गायब हो गए हैं. सिर्फ मार्क जकरबर्ग ही नहीं, बल्कि और भी यूजर्स के लाखों फॉलों की लिस्ट यह बग एक झटकें में साफ कर रहा है.
इसकी शिकायत बहुत से यूजर्स कर रहे हैं. एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि फेक फॉलोअर्स की छंटनी के बाद ऐसा हो रहा है. तो यह माना जाना चाहिए कि मार्क जकरबर्ग के पास भी फेक फॉलोअर्स ही थे?
दरअसल, यह अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है कि यह बग है या फेक एकाउंट क्लियरेंस का नतीजा है. लेकिन टेक दुनिया के एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा बग की वजह से भी हो सकता है, लेकिन बग अगर फॉलोअर्स खा रहा है तो वह थोड़े फॉलोअर्स छोड़ दे रहा है.