All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD Rate Hike: HDFC ने ब्‍याज दर में की बंपर बढ़ोतरी, SBI और Post Office से भी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा?

HDFC

HDFC Bank FD Rate: आरबीआई (RBI) की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाए जाने के बाद एचडीएफसी बैंक ( HDFC) ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई ब्याज दरें 11 अक्‍टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई है. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट.

FD higher fd interest rate:आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्‍याज दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ लोन पर ब्याज दर बढ़ने से आम लोगों को झटका लगा है वहीं, दूसरी ओर बैंक जमा पर ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी क्रम में HDFC बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की दरों में .75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 11 अक्‍टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई है. 

ये भी पढ़ें- NPS में निवेश के इन फायदों को नहीं जानते होंगे आप! 2 लाख रुपये तक टैक्‍स छूट पाने का जबरदस्त जरिया

नए एफडी रेट्स (New FD Rate’s)

आपको बता दें कि HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई है.

1. इसके तहत 7 से 29 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज मिलेगा.
2. 30 से 60 दिन पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
3. 61 से 89 दिन पर 4 फीसदी ब्याज मिलेगा.
4. 90 से 6 महीने के लिए 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
5. 6 महीने 1 दिन से 9 महीने के लिए 5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.
6. 9 महीने से 1 साल से कम के लिए 5 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.
7. 1 साल के लिए 5.70 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.
8. 1 साल 1 दिन से 2 साल के लिए 5.70 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.
9.  2 साल 1 दिन से 3 साल के लिए 5.80 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.
10. 3 साल 1 दिन से 5 साल के लिए 6.10 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Cabinet Meeting: मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, LPG की कीमत भी घटेगी!

SBI और Post Office से ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज? 

आपको बता दें कि HDFC ने ब्‍याज दर में .75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है, उसके बावजूद भी SBI, Post office, Icici बैंक इससे ज्‍यादा ब्‍याज दे रही है. SBI 5 साल की एफडी पर 6.1 फीसदी, Post Office 5 साल की FD पर 6.7 फीसदी और Icici बैंक 6.6 फीसदी ब्‍याज दे रहा है. 
   
कई बैंक बढ़ा चुके हैं FD पर ब्याज दरें

आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स बढ़ा दिए हैं. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top