All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Trains Cancelled Today, 12 October 2022: भारतीय रेलवे ने आज 128 ट्रेनें कर दी हैं कैंसिल, चेक करें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने आज कुल 128 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. अगर आपको भी आज ट्रेन से कहीं यात्रा करनी है तो घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट जरूर चेक करें.

Trains Cancelled Today: अगर आपको आज कहीं ट्रेन से यात्रा करनी है तो  घर से निकलने से पहले जान लें कि कहीं आपकी ट्रेन आज कैंसिल तो नहीं. या फिर आपकी ट्रेन डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है. घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे में पूछताछ जरूर करें. रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी हर दिन शेयर की जाती है. जिसे रेलवे की वेबसाइट पर जाकर कोई भी देख सकता है. https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या फिर NTES ऐप पर भी इसकी जानकारी मिल जाती है. तो अगर आज कहीं रेल से सफर करने वाले हैं तो ध्यान दें, रेलवे ने आज कुल 128 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें- LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी में सिर्फ 45 रुपये जमा करने पर मिल रहे हैं 36 हजार रुपये सालाना

आज इतनी ट्रेनें हुई रद्द 

128 ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही रेलवे ने आज 14 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है. वहीं, आज 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. बता दें कि रेलवे की तरफ से इस लिस्ट को लगातार अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्‍या में बढोतरी भी संभव है. इसलिए यह जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी पाने के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या फिर NTES पर जाकर एक बार जानकारी जरूर ले लें. 

ये ट्रेनें आज हैं कैंसिल

00113 ,01535 ,01536 , 01537, 01538, 01539, 01540 , 01605, 01606, 01607,01608, 01609, 01610, 01885
01886, 01922, 03592, 04494,  04551, 04552, 04601, 04602, 04647, 04648, 04685, 04686,04699,04700,05031, 05032, 05091, 05092, 05334, 05363, 05366, 05453, 05459, 05460, 05517, 05518, 05591, 05592, 06635, 06637, 06663, 06664, 07795, 07906, 07907, 09108, 09109, 09110, 09113, 09131, 09132, 09133, 09134, 09282, 09317, 09319, 09320, 09349, 09350, 09391, 09392, 09394, 09395, 09396 09483 09484 10101 10102 11039 11040 11041 11042 12113 13345 13346 14203 14204 14213 14214 15069, 15082, 17228, 20927, 20928, 20948, 20949, 22483, 22959, 31411, 31414, 31423, 31432, 31711, 31712, 36033, 36034, 37211, 37216, 37246, 37247, 37253, 37256, 37305, 37306, 37307, 37308, 37319, 37327, 37330, 37338, 37343, 37348, 37411, 37412, 37415, 37416, 37731, 37732, 37782, 37783, 37785, 37786

ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि या एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स फंड, कहां निवेश करना होगा बच्चों के आर्थिक भविष्य के लिए बेहतर?

ऐसे चेक करें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट

सबसे पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes वेबसाइट पर जाएं.

यहां आपको स्‍क्रीन की दाईं तरफ टॉप पैनल पर दिख रही तीन लाइनों वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करना है.

यहां Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

अब Cancelled Trains का विकल्‍प मिलेगा, रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें.

ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प भी दिया हुआ है. ध्यान रहे आपको जिस तारीख की ट्रेनों की लिस्ट चाहिए उस तारीख का चयन जरूर कर लें.

इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए यहीं आप रिश‍ेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट भी देख सकते हैं और इसका पता कर सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top