All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks to buy: एचडीएफसी बैंक के बंपर प्रदर्शन के बाद ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने इन 5 बैंकिंग स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह

HDFC

HDFC Bank का दूसरी तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन इस तिमाही अच्छा रहेगा. उसने पांच स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है.

Stocks to buy: आज प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज HDFC Bank ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. बैंक के स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 20.1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 10605 करोड़ रहा. नेट इंट्रेस्ट इनकम में 19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 21021 करोड़ रहा. बैंक का टोटल एडवांस 14.4 लाख करोड़ रहा और इसमें 23.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas का मानना है कि सितंबर तिमाही बैंकिंग सेक्टर के लिए शानदार रहेगा. क्रेडिट ग्रोथ में तेजी रहेगी. 

HDFC के लिए टार्गेट प्राइस

HDFC का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा.  इंडसइंड बैंक और AU Small Finance Bank के भी बंपर रिजल्ट की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने बैंकिंग सेक्टर में इन पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. HDFC Bank के लिए ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट प्राइस 2030 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 1439 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 

ICICI Bank के लिए टार्गेट प्राइस

ICICI Bank में भी खरीदारी की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1070 रुपए का है. बीते सप्ताह यह शेयर 870 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शेयरखान ने भी इस बैंक को अगले दो सालों के लिए निवेश के लिहाज से चुना है. एक्सिस सिक्यॉरिटीज ने इस बैंक के लिए टार्गेट 1000 रुपए का रखा है. बीते तीन महीने में इस शेयर में 16 फीसदी की तेजी आई है.

Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस

Axis Bank में भी खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1130 रुपए का रखा है. बीते सप्ताह यह शेयर 800 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते तीन महीने में 20 फीसदी का उछाल आया है. इस दिवाली पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बैंकिंग सेक्टर में एक्सिस बैंक को चुना है. Axis Bank के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 970 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा है. इसे 780-815 के दायरे में खरीदने की सलाह है. 

SBI के लिए टार्गेट प्राइस

SBI के लिए टार्गेट प्राइस 610 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 527 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. PAT में 107 फीसदी की तेजी का अनुमान है. नेट इंट्रेस्ट इनकम में 7.5 फीसदी की तेजी का अनुमान है. प्रभूदास लीलाधर ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 650 रुपए का रखा है. एक्सिस सिक्यॉरिटीज ने एसबीआई के लिए टार्गेट प्राइस 665 रुपए का रखा है.

AU Small Finance के लिए टार्गेट प्राइस

AU Small Finance बैंक में भी खरीदारी की सलाह है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 775 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 601 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 733 रुपया है. सितंबर में मॉर्गन स्टैनली ने इसके टार्गेट प्राइस को  825 रुपए से बढ़ाकर 875 रुपए कर दिया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top