Rohit Sharma Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इलाज करा रहा है.
पर्थ (ऑस्ट्रेलिया). टी20 वर्ल्ड कप के अपने अभियान पर टीम इंडिया इस बार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना पहुंची है. कप्तान रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जरूरी है, लेकिन बुमराह का करियर ज्यादा जरूरी है. 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्व कप से एक दिन पहले शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, ‘जहां तक बुमराह की बात है तो उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. आप चोटों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. हमने विशेषज्ञों से बात की. विश्व कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उनका करियर अधिक महत्वपूर्ण है. वह 27-28 साल के हैं, हम जोखिम नहीं उठा सकते. उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. हमें उनकी कमी खलेगी.’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीते 3 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था कि भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार करा रहा है और बीसीसीआई को उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार था, लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में बुमराह की जगह लेंगे शमी
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप के लिये चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल कर लिया है. शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों से पहले टीम से जुड़ेंगे. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ‘बैकअप’ खिलाड़ी चुना गया और वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जायेगा.
बुमराह को पीठ में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टी20 श्रृंखला से भी बाहर होना पड़ा था. बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं. उन्हें 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है. बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में समान पांच – पांच मैच खेले, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले.