भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट के पास मौका है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं. बाबर आजम, जोस बटलर और मोहम्मद रिजवान ने भारतीय दिग्गजों को खतरा भी है.
ICC T20 World Cup 2022 Top 5 Records: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो चुका है. हालांकि भारत सहित तमाम बड़े देश सुपर-12 के माध्यम से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने पहली चुनौती पाकिस्तान की है. 23 अक्टूबर को यह दोनों पड़ोसी देश मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने सामने होंगे. मौका वर्ल्ड कप का है तो ऐसे में फैन्स के मन में क्रिकेट के इस महाकुंभ से जुड़े रिकॉर्ड जानने की जिज्ञासा भी जरूर होगी. फैन्स जरूर जानना चाहेंगे कि इस विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐसे कौन से रिकॉर्ड हैं जिसे तोड़ सकते हैं. आइये हम आपको इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हैं.
- सर्वाधिक रन: श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक 1,061 रन बनाए हैं. इस मामले में 847 रनों के साथ रोहित शर्मा चौथे और 845 रनों के साथ विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं. भारत के ये दोनों स्टार बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप के बाद शीर्ष पर पहुंच सकते हैं. रोहित को महेला जयवर्धने की बराबरी करने के लिए 266 और विराट को 268 रन की दरकार है.
- सर्वाधिक शतक: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो आठ बल्लेबाजों के नाम शतक है. भारत के सुरेश रैना के अलावा ब्रेंडन मैक्कुलम, महेला जयवर्धने, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, अहमद शहजाद, तमीम इकबाल और जोस बटलर एक-एक शतक लगा चुके हैं. केवल क्रिस गेल ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ा है. बटलर और हेल्स के पास गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
- सर्वाधिक अर्धशतक: टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट ने 10 जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद रोहित ने इस बड़े टूर्नामेंट में आठ अर्धशतक लगाए हैं. नौ शतक के साथ क्रिस गेल दूसरे स्थान पर हैं. मौजूदा समय में खेल रहे क्रिकेटर्स में छह अर्धशतकों के साथ डेविड वार्नर 5वें स्थान पर हैं. बाबर आजम चार अर्धशतक लगा चुके हैं. वो इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं.
- सर्वाधिक विकेट: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो सर्वधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के नाम है. उन्होंने कुल 41 विकेट लिए हैं. शाहिद अफरीदी 39 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मौजूदा क्रिकेटर्स की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन 26 विकेट के साथ 10वें स्थान पर है. हालांकि अश्विन को इस सीजन कितने मौके मिलेंगे यह स्पष्ट नहीं है.
- एक सीजन में सर्वाधिक रन: टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन पर नजर डालें तो सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली प्रथम स्थान पर हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में छह मैचों में 319 रन ठोक दिए थे. बाबर अजम भी 2021 में 303 रन बना चुके हैं. वो तीसरे स्थान पर हैं. मौजूदा क्रिकेटर्स में तमीम इकबाल 2016 में 295 रन बना चुके हैं. हालांकि वो इस वक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय में सक्रिय नहीं हैं. वार्नर 289 और मोहम्मद रिजवान 281 रन बनाए थे. बाबर-रिजवान और वार्नर के पास विराट रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है.