Maharashtra News: महाराष्ट्र के विरार में वैतरणा नदी घाट पर गए एक परिवार के 4 सदस्य सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर नदी में गिर गए. इनमें से दो लोग नदी से बाहर आने में सफल रहे, लेकिन दो लोगों की डूबने से मौत हो गई.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के विरार में वैतरणा नदी घाट पर गए एक परिवार के 4 सदस्य सेल्फी लेने के दौरान फिसल कर नदी में गिर गए. इनमें से दो लोग नदी से बाहर आने में सफल रहे, लेकिन दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पालघर जिले के वैतरणा सेतु पर शनिवार शाम सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय महिला और एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई. मांडवी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रफुल्ल वाघ ने बताया कि नीला दामीसिंह डासना (24) और संतू डासना (15) चार लोगों के एक समूह का हिस्सा थीं. शाम करीब छह बजे जब समूह सेल्फी ले रहा था तब यह घटना हुई.
उन्होंने कहा, “सेल्फी लेने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और लहरों का प्रवाह तेज होने के कारण वे डूब गए. वहां मौजूद लोगों ने समूह के दो लोगों को बचा लिया, लेकिन नीला और संतू डूब गईं. दमकल कर्मियों ने उनके शवों को बाहर निकाल लिया.
इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. नदी में डूबने की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया. नदी से दो शव बरामद किए गए.