दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब होने की ओर है.
Air Pollution in Delhi: वायु गुणवत्ता प्रबंधन (CAQM) आयोग ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के मानकों के उल्लंघन पर उसने 491 स्थलों पर निर्माण और विध्वंस के कार्य बंद करने के लिए निर्देश जारी किये हैं, जिनमें 110 स्थल अकेले दिल्ली में हैं. सीएक्यूएम ने अपने निर्देश पर अमल पर कड़ी नजर रखने के लिए 40 उड़न दस्ते गठित किये हैं, ताकि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता को सुधारा जा सके.
इन उड़न दस्तों ने 14 अक्टूबर तक 8,580 निर्माण और विध्वंस से जुड़े स्थलों का निरीक्षण किया. पाबंदी का निर्देश उल्लंघन करने वाले 491 स्थलों के लिए जारी किया गया जिनमें से 110 दिल्ली में हैं, जबकि हरियाणा में 118, उत्तर प्रदेश में 211 और राजस्थान में 52 हैं. उड़न दस्ते ने औद्योगिक इकाइयों, निर्माण एवं विध्वंस स्थलों, आवासीय इकाइयों और वायु प्रदूषण के हॉटस्पॉट पर औचक निरीक्षण किये.
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालात एक बार बेहद खराब होते जा रहे हैं. धुंध छा गई है. मौसम विभाग का कहना है कि ये हालात अगले कुछ दिनों में बेहद बिगड़ने वाले हैं. दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण को काबू में करने के लिए संशोधित वर्गीकृत प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) सामान्य तिथि से 15 दिन पहले यानी एक अक्टूबर से लागू हो चुकी है. आयोग ने स्थिति की गंभीरता के अनुरूप प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू जीआरएपी में विस्तृत रूप से संशोधन किया है. संशोधित योजना दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सीएक्यूएम द्वारा तैयार नयी नीति का हिस्सा है.
AQI: इस तरह मापी जाती है हवा
0 से 50 हो तो ये अच्छा माना जाएगा.
51- 100 में संतोषजनक
101-200 में मध्यम
201-300 में खराब
301-400 मेंबहुत खराब
401- 500 में गंभीर श्रेणी