T20 World Cup 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी उन्होंने टीम की कमान भी छोड़ दी थी.
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 एशिया कप से लय हासिल कर ली है. वे अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी इसे बरकरार रखना चाहेंगे. टीम अपने पहले वॉर्मअप मैच में आज कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. टीम को पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है. इस बीच चर्चा चल रही है कि 33 साल के कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. क्या यह बात सही है, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इन सभी बातों पर खुलकर बात की है. मालूम हो कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी.
राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कोहली के लिए यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप नहीं होगा. वे लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं. फॉर्म, फिटनेस, रन बनाने और मैच जीतने की भूख अभी भी उनमें हैं. मुझे उम्मीद है कि वे अगले टी20 वर्ल्ड कप (2026 में) में भी दिखाई देंगे. मालूम हो कि अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. अब तीनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा के साथ है.
ऑस्ट्रेलिया में होगा अहम
उन्होंने कहा कि कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और हर कोई उनके प्रदर्शन को जानता है. वह तरोताजा दिखता है और अच्छा करने के लिए उत्सुक है. मुझे उम्मीद है कि अगर भारत यदि इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतना चाहता है, तो वह अहम भूमिका निभाएगा. मालूम हो कि पिछले दिनों टी20 एशिया कप में कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. यह उनका टी20 करियर का पहला शतक है. वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.
पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्ड के बाद संन्यास ले सकते हैं, ताकि वे दूसरे फॉर्मेट पर ध्यान दे सकें. कोहली टी20 इंटरनेशनल में 71 शतक लगा चुके हैं. वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर के 100 शतक से पीछे हैं.