सरकार ने 17 अक्टूबर को सीएनजी और पीएनजी पर वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) घटाने की घोषणा की. गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इन दोनों पर 10 फीसदी की कटौती की गई है.
नई दिल्ली. सरकार ने 17 अक्टूबर को सीएनजी और पीएनजी पर वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) घटाने की घोषणा की. गुजरात के मंत्री जीतू वघानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इन दोनों पर 10 फीसदी की कटौती की गई है. mypetrolprice.com के अनुसार, अहमदाबाद में आज औसत सीएनजी की कीमत 83.9 रुपये, गांधीनगर में 82.16 रुपये और वडोदरा में 81.15 रुपये है.
ये भी पढ़ें – Tracxn Technologies IPO share allotment : ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के IPO के शेयरों का आवंटन आज, जानें- कैसे चेक करें स्टेटस?
सीएनजी पर वैट कम करने से उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा, जबकि पीएनजी में उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा. बता दें कि यह फैसला गुजरात में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आया है. चुनाव आयोग ने पहले ही हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है और गुजरात चुनावों की तारीखों की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी.
8 अक्टूबर को दिल्ली में बढ़ी थी कीमतें
दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 अक्टूबर को घरेलू रसोई में पाइप से सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. बताया गया था कि प्राकृतिक गैस (नेचुरल गैस) की कीमतों में वृद्धि के कारण ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें – SBI MCLR Hike: SBI के ग्राहकों को तगड़ा झटका, बैंक ने बदला ऐसा नियम, खबर सुनकर कस्टमर्स के छूटे पसीने
7 मार्च के बाद से कीमतों में यह 14वीं वृद्धि है. पिछली बार 21 मई को कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. इस अवधि के दौरान कुल मिलाकर सीएनजी की कीमत 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है. पीटीआई द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 से, सीएनजी की कीमतों में 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बीच, सोमवार (17 अक्टूबर) को लगातार 149वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम अपरिवर्तित रहे.