All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI MCLR Hike: SBI के ग्राहकों को तगड़ा झटका, बैंक ने बदला ऐसा नियम, खबर सुनकर कस्टमर्स के छूटे पसीने

SBI

SBI MCLR Rate 2022: भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने MCLR में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स. रिजर्व बैंक (RBI) ने नियंत्रित करने के‍ लिए हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी.

SBI Hike MCLR​: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए झटके वाली खबर है. अब SBI से अब लोन लेना महंगा हो जाएगा और नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. दरअसल, एसबीआई (SBI) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. बैंक ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. आपको बता दें कि इससे पहले जून और जुलाई और अगस्त में भी लगातार एसबीआई ने एमसीएलआर में इजाफा किया था. दरें 15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. आइये जानते हैं दोनों ही बैंकों के नए रेट्स.

ये भी पढ़ें – Tracxn Technologies IPO share allotment : ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के IPO के शेयरों का आवंटन आज, जानें- कैसे चेक करें स्टेटस?

15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी एसबीआई की एमसीएलआर
एक दिन- 7.60%
एक महीना- 7.60%
3 महीने- 7.60%
6 महीने- 7.90%
एक साल- 7.95%
2 साल- 8.15%
3 साल- 8.25%

16 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी फेडरल बैंक की एमसीएलआर
एक दिन- 8.45%
एक महीना- 8.50%
3 महीने- 8.55%
6 महीने- 8.65%
एक साल- 8.70%

ये भी पढ़ें – SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें बढ़ाई, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें 

इसके अलावा अभी हाल ही में बैंक की तरफ से फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD Interest Rates) पर ब्‍याज दर भी बढ़ाया गया है. बैंक की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर अपडेट जानकारी के मुताब‍िक SBI ने सभी अवधि के लिए अपने एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंकों तक की वृद्धि की है. नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होंगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें भी 15 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी 10 आधार अंक (बीपीएस) से लेकर 20 बीपीएस तक है.

RBI ने बढ़ाया था रेपो रेट

गौरतलब है कि आरबीआई ने हाल ही में मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दिया, जिसके बाद बैंकों ने एमसीएलआर को बढ़ाना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि रेपो रेट इसका 3 साल के उच्च स्तर पर है. इस साल अब तक RBI मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि कर चुका है, यानी इस असाल अब तक कुल मिलाकर आरबीआई रेपो रेट में 1.90 फीसदी की वृद्धि कर चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top