All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market : दबाव में बाजार, आज गिरावट से होगी सप्‍ताह की शुरुआत, ऐसे में कहां दांव लगाएं निवेशक?

stock market

भारतीय शेयर बाजार में आज सप्‍ताह की शुरुआत फिर गिरावट के साथ होती नजर आ रही है. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशक बिकवाली और मुनाफावसूली कर सकते हैं. अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र में आई बड़ी गिरावट का असर आज आईटी सेक्‍टर के स्‍टॉक पर दिख सकता है और निवेशक एक बार फिर मुनॉफावसूली की तरफ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंGold-Silver Price Today : सोना-चांदी खरीदने के लिए आज चुकाने होंगे ज्‍यादा दाम, जानिए लेटेस्‍ट रेट

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पिछले सप्‍ताह लगातार दबाव के बाद आखिरी कारोबारी सत्र में बढ़त बनाने में कामयाब रहा था, लेकिन आज सोमवार को इस सप्‍ताह की शुरुआत एक बार फिर गिरावट के साथ होती नजर आ रही है. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में निवेशक आज फिर बिकवाली और मुनाफावसूली कर सकते हैं, जिससे बाजार एक बार फिर मंदडि़यों की चपेट में आ जाएगा.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 685 अंकों की बढ़त के साथ 57,920 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 17,186 पर पहुंच गया था. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आज ग्‍लोबल मार्केट भारी दबाव में नजर आ रहा है. अमेरिका और एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार लाल निशान पर हैं और इसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा, जिससे आज बाजार में बिकवाली हावी हो सकती है.

अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिका में खुदरा महंगाई की दर फिलहाल चार दशक के शीर्ष पर बनी हुई है और ऐसे में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व पर ब्‍याज दरें और बढ़ाने का दबाव भी दिख रहा है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आगे भी ब्‍याज दरों में तेज बढ़ोतरी का संकेत भी दिया है. ऐसे में निवेशक मंदी की आहट से घबराकर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजार में शामिल NASDAQ पर 3.08 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी थी.

यूरोपीय बाजार हरे निशान पर
अमेरिकी शेयर बाजार को जहां पिछले कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा, वहीं यूरोप के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर पिछले कारोबारी सत्र में 0.67 फीसदी की बढ़त दिखी, जबकि फ्रांस के शेयर बाजार में 0.90 फीसदी का उछाल रहा. इसके अलावा लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज भी 0.12 फीसदी बढ़त बनाने में कामयाब रहा.

एशिया के बाजारों में गिरावट
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.77 फीसदी की गिरावट दिख रही, जबकि जापान का निक्‍केई 1.36 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. ताइवान के शेयर बाजार में 1.64 फीसदी की गिरावट है तो कॉस्‍पी पर 0.26 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.

आज यहां दांव लगाएं निवेशक
आज के कारोबार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्‍टॉक हैं, जो निवेशकों को कमाई करा सकते हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आज हाई डिलीवरी पर्सेंटेज वाले स्‍टॉक पर दांव लगाना चाहिए, जिनमें PI Industries, ICICI Lombard General Insurance, Power Grid Corporation of India, Torrent Pharma और Britannia Industries जैसे स्‍टॉक शामिल हैं. इसके अलावा इन्‍फोसिस, सन फार्मा, इंडिगो और कोटक महिंद्रा जैसे स्‍टॉक पर भी पैसे लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – चीन को बड़ा झटका! ऐपल नहीं करेगा चीनी कंपनी की चिप्‍स का इस्‍तेमाल, क्‍या है इस फैसले की वजह?

विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की पूंजी निकालने का सिलसिला फिर तेजी पकड़ रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में भी विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने 1,011.23 करोड़ की पूंजी निकाल ली, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 1,624.13 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी भी की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top