PM KISAN YOJANA -यूपी के ही करीब 33 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त नहीं मिली है. यूपी ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य के बहुत से किसानों को इस बार पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिला है. इसका क्या कारण हो सकता है कि 11 किस्त पाने वाले किसानों को अब योजना के लाभ से बाहर कर दिया गया है.’
ये भी पढ़ें– दिवाली-धनतेरस पर ठगों से बचें, ज्वेलरी खरीदते समय इन 5 टिप्स का रखें ध्यान
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त की धनराशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 17 अक्टूबर को जारी कर दी थी. इस बार देश के किसानों के खातों में 16,000 करोड़ रुपये डाले गए हैं. यह राशि 11वीं किस्त में किसानों को मिले 21,000 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये कम है. इससे स्प्ष्ट है कि इस बार कम किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला है. पिछले बार जहां 10 करोड़ से ऊपर किसानों को पैसे मिले थे, वहीं, इस बार 8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ही पैसे आए हैं. करीब 2.62 करोड़ किसान 12वीं किस्त पाने से वंचित रह गए हैं.
यूपी के ही करीब 33 लाख किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त नहीं मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के 2.1 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 4000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. यूपी ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य के बहुत से किसानों को इस बार पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिला है. किसानों द्वारा पीएम किसान योजना के लिए अनिवार्य केवाईसी न कराना और सरकार द्वारा भूमि रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन करने से फर्जी लाभार्थियों का नाम लिस्ट से हटाने के कारण 12वीं किस्त कम किसानों को मिली है. अकेले यूपी में अब तक 21 लाख लोग इस योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं.’
ये भी हो सकते हैं कारण
ऐसा भी कुछ किसानों के साथ हुआ है कि ई-केवाईसी करवा रखी है फिर भी उसको 12वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिले हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह किसान द्वारा दी गई जानकारियों में त्रुटि होना हो सकता है. जैसे पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्ट्रेशन कराते वक्त कोई जानकारी भरने में गलती करना, अपना पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत दे देना हो सकता है. किसान द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट बंद हो जाने पर भी पैसा खाते में नहीं आता है. इसलिए अगर आपका भी पैसा नहीं आया है तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपने दर्ज की गई जानकारियों को जांच लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले और सस्ता हुआ सोना, आपको भी लेने हैं गहने तो फटाफट देखें रेट और करें खरीदारी
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- दाईं ओर फॉर्मर कॉनर्र लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा.
- आधार नंबर दर्ज कर गेट डेटा पर क्लिक करें.
- आपकी सारी जानकारी और आपको मिली पीएम किसान की किस्तों का विवरण सामने आ जाएगा.
- यहां पर देखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही हैं या नहीं.