All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Opening : बाजार खुलते ही 500 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, देखें आज कौन से स्‍टॉक करा रहे कमाई?

भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्‍ताह दबाव में था, लेकिन इस हफ्ते लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाने में कामयाब हुआ है. इस तरह देखा जाए तो बाजार में आज लगातार तीसरा सत्र है जबकि तेजी बनी है. एक दिन पहले ही सेंसेक्‍स ने करीब 500 अंकों की छलांग लगाई थी और आज भी बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत होते ही करीब इतने ही अंकों की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ेंदिवाली-धनतेरस पर ठगों से बचें, ज्वेलरी खरीदते समय इन 5 टिप्स का रखें ध्यान

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी दिखी और ग्‍लोबल मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट का असर घरेलू निवेशकों पर भी दिखा. बाजार खुलते ही आज निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे सेंसेक्‍स में 500 अंकों से ज्‍यादा का शुरुआती उछाल दिखा. निफ्टी ने भी 150 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त बनाई.

सेंसेक्‍स ने आज सुबह 333 अंकों की बढ़त के साथ 58,744 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू की, जबकि निफ्टी 127 अंकों की बढ़त बनाकर 17,439 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. दोनों एक्‍सचेंज पर शुरुआती बढ़त देखकर निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा और उन्‍होंने खरीदारी पर ज्‍यादा जोर दिया. लगातार निवेश से सुबह 9.20 बजे सेंसेक्‍स 518 अंक चढ़कर 58,929 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 17,465 पर ट्रेडिंग करने लगा.

आज ये स्‍टॉक करा रहे मुनाफा
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Wipro, Tata Motors, UltraTech Cement, M&M और HUL जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश कर रहे थे और लगातार खरीदारी की वजह से इन स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त तेजी दिखी जिससे ये टॉप गेनर की सूची में आ गए. इसके अलावा निफ्टी पर भारती एयरटेल, एलएंडटी, एसबीआईइन जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी रही.

किस सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो सभी में थोड़ी-बहुत तेजी दिख रही है. हालांकि, निफ्टी मीडिया, निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी के स्‍टॉक आज बाजार की अगुवाई कर रहे हैं. इन सेक्‍टर्स में आज शुरुआती कारोबार के दौरान ही 2 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिखा. इस दौरान Zee Entertainment में आज सुबह 4 फीसदी का उछाल दिखा. इसके अलावा Adani Transmission के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी दिखी है.

ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले और सस्‍ता हुआ सोना, आपको भी लेने हैं गहने तो फटाफट देखें रेट और करें खरीदारी

एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज सुबह 0.71 फीसदी की बढ़त दिख रही जबकि जापान का निक्‍केई 0.64 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा. इसके अलावा ताइवान के शेयर बाजार में 1.11 फीसदी का उछाल है, जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार 0.48 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top