All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Dhanteras 2022: इस धनतेरस सिर्फ 1 रुपये में सोना खरीदने का शानदार मौका, घर पर करा सकते हैं डिलीवरी

Gold in 1 Rs: इस धनतेरस या दिवाली पर अगर पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको केवल 1 रुपये में सोना खरीदने का तरीका बता रहे हैं.

Gold Shopping: दिवाली सीजन शुरू हो चुका है. दिवाली और धनतेरस पर लोग खरीदारी करते हैं. इस दौरान सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. आपने देखा होगा कि इस त्योहार के सीजन पर ज्वैलरी की दुकानों पर भीड़ लगी रहती है. लोग सोने के आभूषण खरीदकर दिवाली पर उसकी पूजा करते हैं. लेकिन सोने की कीमत काफी ज्यादा होने की वजह से कई लोग इसे खरीदने में सक्षम नहीं होते. लेकिन क्या आपको पता है कि आप केवल 1 रुपये में सोना खरीद सकते हैं. इस दिवाली हम आपको 1 रुपये में सोना खरीदने का तरीका बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें – SBI, HDFC Bank या ICICI Bank में कौन दे रहा है एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज, कहां मिलेगा ज्‍यादा फायदा?

यहां मिल रहा सोना

आपको बता दें कि हम यहां डिजिटल गोल्ड की बात कर रहे हैं. आप कई डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से इसे खरीद सकते हैं. आप 1 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक का सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आजकल लाखों लोग इसमें निवेश करते हैं. इसके लिए आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास GooglePay, Paytm या PhonePay यूजर्स हैं तो आप डिजिटल तरीके से  1 रुपये में 999.9 शुद्ध सर्टिफाइड गोल्ड खरीद सकते हैं. 

कैसे खरीदें सोना?

– एक रुपये का सोना खरीदने के लिए अपने मोबाइल वॉलेट ऐप को खोलें.
– अब लॉगिन करके Gold आइकन पर क्लिक करें या सर्च में जाकर Gold सर्च करें.
– इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनें.
– जितने रुपये का सोना खरीदना है उसे चुनें.
– गोल्ड को Buy के अलावा sale, डिलीवरी  और गिफ्ट का भी ऑप्शन मिलेगा.
– अगर आपको गोल्ड बेचना हो तो Sale के बटन पर क्लिक करना होगा, वहीं गिफ्ट करने के लिए Gift का ऑप्शन चुनना होगा.

ये भी पढ़ें – Amazon को बच्‍चों से जुड़े संगठन ने भेजा नोटिस, 1 नवंबर को पेश नहीं हुए कंट्री हेड तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, जानें मामला

घर पर करा सकते हैं डिलिवरी

आपको बता दें कि अगर आप डिजिटल गोल्ड को घर पर मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए डिलिवरी ऑप्शन भी है. लेकिन डिलिवरी कराने के लिए आपको एक निश्चिच अमाउंट में गोल्ड खरीदना होगा. लेकिन इसके लिए आपके पास कम से कम आधे ग्राम जितना डिजिटल गोल्ड होना चाहिए. इसमें गोल्ड की प्योरिटी या सेफ्टी की चिंता नहीं होती क्योंकि यहां गोल्ड शुद्ध होता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top