All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bhaidooj Special : बहन को दें ऐसा गिफ्ट जो जिंदगीभर काम आए, इन तरीकों से सुरक्षित बनाएं उसका भविष्‍य

भाईदूज त्‍योहार का इंतजार कर रहे भाइयों को अगर अपनी बहनों के लिए कोई फाइनेंशियल गिफ्ट लेना है तो बाजार में मौजूद कई विकल्‍पों में हाथ आजमा सकते हैं. आप चाहें तो बैंक एफडी या शेयर और म्‍यूचुअल फंड का गिफ्ट दे सकते हैं या फिर सोना और बीमे की सुरक्षा दी जा सकती है.

ये भी पढ़ेंFestival-season loan : इन बातों का नहीं रखा ख्‍याल तो ‘सस्‍ता’ लोन पड़ जाएगा बहुत महंगा

नई दिल्‍ली. दिवाली का त्‍योहार बीत गया और अब भाई दूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी तो नहीं बांधतीं लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए पूजा-अर्चना जरूर करती हैं. भाई भी अपनी बहनों के प्रति प्‍यार जताने के लिए उन्‍हें तमाम तरह के तोहफे देते हैं. इस भाईदूज अगर आप भी अपनी बहन को कुछ अच्‍छा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट दें जो जिंदगीभर उनके काम आए.

टर्म इंश्‍योरेंस की मजबूत दीवार
अपनी बहन के आर्थिक भविष्‍य को मजबूत बनाना है तो उसे टर्म इंश्‍योरेंस का तोहफा दे सकते हैं. यह सिर्फ एक बीमा उत्‍पाद नहीं है, बल्कि आर्थिक सुरक्षा की ऐसी मजबूत दीवार है जो किसी भी आपात स्थिति में उसे बिखरने नहीं देती. आपकी बहन का पूरा परिवार इस चारदीवारी के भीतर सुरक्षित महसूस करता है. टर्म इंश्‍योरेंस में 1 करोड़ रुपये तक का कवरेज बेहद मामूली प्रीमियम पर मिलता है तो इस भाईदूज यह आपके लिए बेहतर विकल्‍प बन सकता है.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस से कम होगा जोखिम
बहन को उपहार के रूप में दूसरा सबसे अच्‍छा तोहफा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का हो सकता है. आपकी बहन और उसका परिवार इस तोहफे से खुद को सुरक्षित महसूस करेगा. कोरोनाकाल में पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह मुसीबत एक परिवार को आर्थिक रूप से तोड़ सकती है. ऐसे में एक अच्‍छा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस न सिर्फ बहन को सुरक्षित महसूस कराएगा, बल्कि आपात स्थि‍ति में उसके ऊपर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ने देगा.

सुकन्‍या समृद्धि का उपहार
आपकी बहन छोटी है तो उसे प्‍यार के साथ आपके छांव की भी जरूरत होगी. अपनी बहन के नाम से सुकन्‍या समृद्धि का खाता खुलवाएं और मजबूत आर्थिक भविष्‍य की नींव डाल सकते हैं. इसमें आपकी ओर से जमा की गई छोटी-छोटी रकम बहन के साथ ही बढ़ती जाएगी और उसके बालिग होने पर चाहे शादी का खर्च हो या उसकी उच्‍च शिक्षा की लागत, दोनों ही लक्ष्‍य इससे पूरे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today : सोने में नहीं थमा गिरावट का दौर, आज भी हुआ सस्‍ता, चांदी में आई थोड़ी तेजी

सोना…हमेशा खरा विकल्‍प
बहन को तोहफे में सोना देना हमेशा से ही खरा विकल्‍प रहा है. लड़कियों को सोने के गहने वैसे भी बहुत ज्‍यादा पसंद होते हैं और इसके जरिये आप उसे मजबूत आर्थिक मंच भी उपलब्‍ध करा सकते हैं. उसे भविष्‍य में जरूरत पड़ने पर यही सोना काम आ सकता है. आप चाहें तो फिजिकल सोने के बजाए उसे डिजिटल सोना भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए गोल्‍ड ईटीएफ बेहतर विकल्‍प बन सकता है. यह 100 फीसदी खरा सोना होता है और यह सुरक्षित भी ज्‍यादा होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top