All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price Today : सोने में नहीं थमा गिरावट का दौर, आज भी हुआ सस्‍ता, चांदी में आई थोड़ी तेजी

gold__pexels

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में छाई सुस्‍ती, भारतीय बाजार में भी इस कीमती धातु के भाव को उठने नहीं दे रही है. दिवाली के बाद पहले कारोबारी दिन मंगलवार को भी सोने का भाव (Gold Price) नरम है. हालांकि, आज वायदा बाजार में चांदी की चमक बढ़ी है.

ये भी पढ़ेंBank Holiday : दिवाली बाद भी नहीं खुले बैंक, अभी अक्‍तूबर में कितने दिन रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली. दिवाली (diwali) के बाद भी सोने में गिरावट का दौर जारी है. वैश्विक संकतों से मंगलवार, 25 अक्‍टूबर को भारतीय बाजार में सोने का भाव टूटा है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने में सुस्‍ती है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.04 फीसदी गिर गया है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.29 फीसदी तेज हुआ है.

मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 22 रुपये टूटकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,530 रुपये पर ओपन हुआ. एक बार यह 50,600 रुपये तक चला गया. बाद में मामूली गिरकर भाव 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी सोने की उल्‍टी चाल चली है. चांदी का रेट आज 166 रुपये बढ़कर 57,914 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 57,740 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 57,970 रुपये तक चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसमें गिरावट आ गई और यह 57,914 रुपये पर ट्रेड करने लगी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार सोना-चांदी लुढ़के 
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आज गिरावट आई है. सोने का हाजिर भाव आज 0.61 फीसदी गिरकर 1,651.13 डॉलर प्रति औंस रह गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज गिरा है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.94 फीसदी डाउन होकर 19.1929 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

ये भी पढ़ें– Income Tax Update : सरकार खत्‍म कर सकती है नया टैक्‍स रेजिम, क्‍यों तीन साल में ही खींचना पड़ेगा कदम?

कैसे चेक करें सोने की शुद्धता
आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top