भारतीय शेयर बाजार आज लगातार आठवें सत्र में भी बढ़त बनाने को तैयार है और सेंसेक्स 60 हजार के आंकड़े को फिर पार कर जाएगा. एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में दिख रही तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी रहेगा और वे शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर देंगे जिससे बाजार को गति मिलेगी.
ये भी पढ़ें– Tuesday Ka Rashifal: आज परिवार में रहेगा खुशी का माहौल, विदेश से मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सात कारोबारी सत्र से लगातार बढ़त बनाई है और निवेशकों का उत्साह भी सातवें आसमान पर है. इसका फायदा आज की ट्रेडिंग को मिलेगा और सेंसेक्स 60 हजार के आंकड़े को फिर पार कर सकता है. ग्लोबल मार्केट में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी बखूबी दिखेगा.
सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र यानी मुहूर्त ट्रेडिंग के समय करीब 524 अंकों के उछाल के साथ 59,831 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में भी 154 अंक का उछाल आया और यह 17,730 के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी बैंक इंडेक्स में आई जो 520 अंक चढ़ा. एक्सपर्ट का कहना है कि आज के कारोबार में भी लगातार तेजी का लाभ मिलेगा. बाजार ने बीते 7 कारोबारी सत्र में बढ़त बनाई है और आज भी निवेशक खरीदारी की ओर बढ़ते हैं तो सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार चला जाएगा.
अमेरिका और यूरोप के बाजारों का हाल
अमेरिका में फेड रिजर्व ने एक बार फिर ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी का संकेत दिया है. इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़ों में भी वृद्धि हुई है, जिससे निवेशकों ने बाजार से दूरी बना ली थी. हालांकि, अब थोड़ा सुधार आ रहा है और बीते कारोबारी सत्र में अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल Nasdaq पर 0.86 फीसदी की बढ़त दिख रही है.
अमेरिका की तर्ज पर यूरोप के बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है और सभी प्रमुख शेयर बाजार पिछले कारोबारी सत्र में चढ़कर बंद हुए. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज 1.58 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि फ्रांस के शेयर बाजार ने 1.59 फीसदी की बढ़त बनाई. इस दौरान लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी 0.64 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ.
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार तो आज बढ़त के साथ खुले हैं, लेकिन कुछ बाजारों में गिरावट भी देखी जा रही है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.16 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो जापान के निक्केई पर 0.82 फीसदी का उछाल है. हांगकांग के बाजार में भी 0.40 फीसदी तो दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 0.41 फीसदी की बढ़त दिख रही है. वहीं, ताइवान के शेयर बाजार में आज सुबह 0.65 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:-UP के इस गांव में ‘सदियों’ से नहीं मनाई गई दिवाली, दो बार कोशिश हुई तो आ गई आफत! जानें कारण
आज इन शेयरों पर दांव लगाएं निवशक
एक्सपर्ट का कहना है कि आज के कारोबार में अगर निवेशकों को मुनाफे की तरफ जाना है तो कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनपर दांव लगाकर तेजी हासिल की जा सकती है. इसमें कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का टार्गेट 1990 रुपये तक दिया जा रहा है, जबकि गिरावट आने पर यह 1850 तक सीमित रहेगा. इसी तरह, डॉबर इंडिया के शेयरों का टार्गेट प्राइस 565 रुपये है, जो नुकसान होने पर 522 तक जा सकता है. टाटा मोटर्स भी आज डिमांड में रहेगा, जिसके शेयर 412 के भाव तक जा सकते हैं. अगर नुकसान हुआ तो 387 तक जाएगा. एसबीआई के शेयरों में भी आज तेजी रहेगी और यह 595 का आंकड़ा छूट सकते हैं, जबकि गिरावट में यह 540 तक सीमित रहेगा.