दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल है. ऐसे में हम जब भी किसी संकट में फंसते हैं तो भगवान को याद करते हैं. हम सभी ने बीते दिनों दिवाली के अवसर पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजी की.
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की करेंसी कमजोर हो रही है. वहीं दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल है. ऐसे में हम जब भी किसी संकट में फंसते हैं तो भगवान को याद करते हैं. हम सभी ने बीते दिनों दिवाली के अवसर पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजी की.
अरविंद केजरीवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि हम हर बुरी स्थिति में भगवान पर भरोसा करते हैं. ऐसे में मेरी अपील है कि भारतीय करेंसी यानी भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीरों के साथ साथ श्रीलक्ष्मी और श्रीगणेश की तस्वीर भी लगाई जाए. करेंसी में गांधी की जी तस्वीर वैसी ही रखी जाए लेकिन दूसरी तरफ देवताओं की तस्वीर लगाई जाए.
हिंदुत्व कार्ड खेलने का आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया है कि उनपर हिंदुत्व कार्ड खेलने का आरोप लग रहे हैं तो इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आरोप
लगते रते हैं. लेकिन सच की ताकत को कोई कमजोर नहीं कर सकता है.
दिल्ली को बनाएंगे स्वच्छ
अरविंद केजरीवाल ने इस प्रेसवार्ता के दौरान प्रदूषण और निगम चुनावों पर भी चर्चा. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को स्वच्छ हवा वाला शहर बनांगे. इस बार दिल्ली में प्रदूषण में कमी देखने को मिल रही है. यह हमारी मेहनत का नतीजा है.