Fixed Deposits: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.4 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है. हालांकि, यह लिमिटेड ऑफर है जिसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर को खत्म हो रही है.
Fixed Deposits: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.4 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहा है. जनरल इंडिविजुअल के लिए मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.9 फीसदी है. इस स्पेशल ऑफर की डेडलाइन 31 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. वर्मतान में महंगाई दर 7.41 फीसदी है. उस लिहाज से यह महंगाई को पीछे छोड़ने वाला रिटर्न है. बैंक ने 1 अक्टूबर को ‘Shagun 501’ डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी. इस ऑफर पीरियड के दौरान एफडी पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस भी मिल रहा है जो DICGC के तहत है. इंश्योरेंस का बेनिफिट ऑफर पीरियड तक ही मिलेगा.
8.4 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट
दिवाली से ठीक पहले इस बैंक ने 21 अक्टूबर को फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-14 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 4.50 फीसदी, 15-45 दिन के लिए 4.75 फीसदी, 46-60 दिन के लिए 5.25 फीसदी, 61-90 दिनों के लिए 5.50 फीसदी, 91-180 दिनों के लिए 5.75 फीसदी, 181-364 दिनों के लिए 6.75 फीसदी, 365 दिन के लिए 7.35 फीसदी, 1 साल से ज्यादा और 500 दिन तक के लिए 7.35 फीसदी, 501 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.9 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशन लाभ मिलता है, इसलिए यह 8.4 फीसदी हो जाता है.
सेविंग पर कितना मिलता है इंटरेस्ट?
502 दिन से 18 महीने के लिए 7.35 फीसदी, 18 महीने से 2 साल के लिए 7.40 फीसदी, 2-3 साल के लिए 7.65 फीसदी, 3-5 साल के लिए 7.65 फीसदी और 5 साल से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी है. सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट की बात करें तो 1 लाख तक की राशि पर 6 फीसदी और उससे अधिक 10 करोड़ से कम तक तक 7 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.