All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Cold Drink के शौकीन लोग इस बात का रखें ध्यान, Sprite को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

Sprite Company: कोका-कोला कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जेम्स क्विन्सी ने भारतीय बाजार में कंपनी के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेडमार्क कोक ने प्रभावी निष्पादन और अवसर आधारित विपणन के जरिये मजबूत वृद्धि दर्ज की है.

Sprite Price: कोल्ड ड्रिंक का सेवन करना लोगों को काफी पसंद है. गर्मियों में लोग कोल्ड ड्रिंक की खपत काफी ज्यादा करते हैं. वहीं बाजार में अलग-अलग फ्लेवर में कोल्ड ड्रिंक मौजूद है. हालांकि कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन करना काफी नुकसानदायक भी हो सकता है. कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इससे शरीर में कई तरह की दिक्कतें भी हो सकती है. हालांकि अब एक कोल्ड ड्रिंक निर्माता कंपनी को भारतीय बाजार से काफी मुनाफा हुआ है. दरअसल, कोका-कोला के नींबू स्वाद वाली कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट (Sprite) ने अब एक नई उपलब्धि हासिल की है.

यह उपलब्धि की हासिल

स्प्राइट अब भारतीय बाजार में एक अरब डॉलर का ब्रांड बन गया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने इस साल की तीसरी तिमाही में अपने भारतीय कारोबार में मात्रा के लिहाज से ‘मजबूत’ वृद्धि दर्ज की है. इसकी इस शानदार वृद्धि में सॉफ्ट ड्रिंक पोर्टफोलियो और फ्रूट ड्रिंक ब्रांड माजा का योगदान रहा है.

मजबूत वृद्धि

कोका-कोला कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जेम्स क्विन्सी ने भारतीय बाजार में कंपनी के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ट्रेडमार्क कोक ने प्रभावी निष्पादन और अवसर आधारित विपणन के जरिये मजबूत वृद्धि दर्ज की है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने वापसी योग्य कांच की बोतलों और एकल-सेवा पीईटी पैकेजों के विस्तार के जरिये किफायती कीमत पर भारत में 2.5 अरब लेनदेन किए हैं.’’

मजबूत वृद्धि

कोका-कोला कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) जेम्स क्विन्सी ने भारतीय बाजार में कंपनी के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ट्रेडमार्क कोक ने प्रभावी निष्पादन और अवसर आधारित विपणन के जरिये मजबूत वृद्धि दर्ज की है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने वापसी योग्य कांच की बोतलों और एकल-सेवा पीईटी पैकेजों के विस्तार के जरिये किफायती कीमत पर भारत में 2.5 अरब लेनदेन किए हैं.’’

पहली छमाही में वृद्धि 

उन्होंने कहा कि कोका-कोला ने 2022 की पहली छमाही में वृद्धि करना जारी रखा है. क्विन्सी ने कहा, ‘‘स्प्राइट, भारतीय बाजार में एक अरब डॉलर का ब्रांड बन गया है. यह सफलता स्थानीय रूप से स्वीकार्यता, अवसर-आधारित वैश्विक विपणन अभियानों से हासिल हुई है.’’ (इनपुट: भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top