All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojna: क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ? जानें क्या हैं नियम

यदि पति और पत्नी दोनों ही किसान हैं, फिर भी इस योजना का लाभ केवल परिवार के एक ही व्यक्ति को मिलेगा. इस बात को पीएम किसान पोर्टल पर सरकार ने खुद स्पष्ट किया है. इस योजना में एक किसान परिवार से एक ही व्यक्ति ही रजिस्टर कर सकता है.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक ऐसी ही योजना है. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को सीधे बैंक खाते में हर साल छह हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है. यह राशि 2 हजार रुपये की 3 किश्तों में दी जाती है.

ये भी पढ़ें – हर महीने अकाउंट में आएगा पैसा, SBI की Annuity Deposit स्कीम में करें सिंगल पेमेंट, जानें FD से कैसे है अलग

पीएम किसान योजना के नियमों में कई बार बदलाव हुए हैं. अब चर्चा है कि इस योजना से किसान परिवार में पति-पत्नी दोनों को लाभ मिलेगा. यहाँ हम इस सवाल के जवाब के साथ ही इस योजना के बाकी नियमों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं.

क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवार के लिए चलाई जाती है. इसलिए यदि पति और पत्नी दोनों ही किसान हैं, फिर भी इस योजना का लाभ केवल परिवार के एक ही व्यक्ति को मिलेगा. इस बात को पीएम किसान पोर्टल पर सरकार ने खुद स्पष्ट किया है. इस योजना में एक किसान परिवार से एक व्यक्ति ही रजिस्टर कर सकता है. यदि एक से ज्यादा लोग इसके लिए रजिस्टर करते हैं तो उसे कैंसिल कर दिया जाएगा. वहीं, अगर दोनों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है तो सरकार इसे कभी भी रिकवर कर सकती है.

क्या है पीएम किसान योजना की योग्यता

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ गरीब तबके के किसानों को मिलता है. इस योजना में रजिस्टर करने के लिए किसानों के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही किसान किसी सरकारी पेंशन स्कीम का लाभार्थी नहीं होना चाहिए. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाला व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.

ये भी पढ़ें – Buy Now, Pay Later: उधारी में शॉपिंग के लिए कितने काम की है ये स्कीम? जानिए इसकी शर्तें और फायदे

पीएम किसान योजना और उसके नियम

इस योजना के नियमों के अनुसार अगर कोई किसान अपनी खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य के अलावा किसी दूसरे काम में करते हैं या कोई किसान किसी और के खेत किराए पर लेकर खेती करते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, अगर कोई ऐसा किसान है जिसकी अपनी जमीन है लेकिन वह उसके नाम न होकर उसके पिता या दादा के नाम पर है तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

17 अक्टूबर को मिले थे 12वीं किश्त के पैसे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2019 में की थी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले इसी 17 अक्टूबर को किसानों को बड़ा गिफ्ट दिया था और उनके खाते में 12वीं किश्त के 2000 रुपए शेयर किए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top