All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Esmayeel Shroff Death: दिग्गज फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ का निधन, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Esmayeel Shroff Passes Away: दिग्गज फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ का बुधवार देर रात निधन हो गया. वह 65 साल के थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली

मुंबई. Esmayeel Shroff Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का बुधवार देर रात निधन हो गया. वह 65 साल के थे. उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस्माइल ने प्रमुख निर्देशक के रूप में ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘बुलंदी’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’, ‘सूर्या’ समेत कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया था. वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. इस्माइल ने अपनी हिट फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. यह उनकी डेब्यू फिल्म भी थी.

फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ में राजेश खन्ना, शबाना आजमी और पद्मिनी कोल्हापुरे थे और यह साल 1980 के दशक में एक बड़ी हिट थी. फिल्म को उनके भाई मोइन-उद-दीन ने लिखा था. इस्माइल एकमात्र फिल्म निर्माता थे जिन्होंने दिवंगत दिग्गज अभिनेता राज कुमार के साथ चार फिल्में कीं. उनके साथ काम करना आसान नहीं था.

सालों से बीमार थे इस्माइल

ईटाइम्स के मुताबिक, संपर्क करने पर गीतकार समीर ने कहा, इस्माइल सालों से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे. इस बीच, फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने कहा, उन्हें निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. पद्मिनी कोल्हापुरे ने इस्माइल श्रॉफ के साथ ‘थोड़ी सी वेबफाई’ और ‘आहिस्ता आहिस्ता’ में काम किया. इस्माइल के निधन पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.

पद्मिमिनी कोल्हापुरे ने जताया दुख

पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा, “अहिस्ता अहिस्ता मेरे दिल के बहुत करीब है. वह अपने व्यवहार में सख्त लग रहा थे लेकिन उसका चेहरा मुस्कुरा रहा था. वह जो चाहते थे उसके बारे में बहुत आश्वस्त थे और वह इसे पूरा करता थे. अभिनेता-निर्देशक के रूप में हमारी बहुत अच्छी बनती थी. वे बेहद संवेदनशील निर्देशक थे. यह बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top