All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली की आबो-हवा हुई ‘और खराब,’ गंभीर हो सकती है हालत; जानिए क्या कहता है AQI

delhi-air-pollution

New Delhi AQI: नई दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर आनंद विहार में लोगों के लिए मुश्किल बढ़ गई है. यहां वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. आनंद विहार के अलावा वजीर पुर 380, पतपड़गंज का 363, विवेक विहार का 397, पंजाबी बाग का 370 और जहांगीरपुरी का 397 एक्यूआई था. वहीं, दिल्ली से लगे हुए नोएडा में एक्यूआई 461 पहुंच गया. नोएडा का औसत एक्यूआई 389 ‘बहुत बेकार’ श्रेणी का है.

नई दिल्ली. नई दिल्ली की आबो-हवा एक बार फिर खराब हो रही है. खासकर, आनंद विहार तो गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने शुक्रवार को कहा कि कमजोर हवाएं चलने से हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों का फैलाव नहीं हो सका. आखिरी बार जब आनंद विहार का प्रदूषण देखा गया था तो इसका एक्यूआई दोपहर तीन बजे 455 थी, जबकि शुक्रवार सुबह 7 बजे एक्यूआई 500 पहुंच गया. आनंद विहार में इस सीजन में 455 सबसे ज्यादा एक्यूआई था.

जानकारी के मुताबिक, पीएम 10 स्तर पर आंकड़ा 500 था. यह सबसे ज्यादा था. जबकि, पीएम 2.5 एक्यूआई 455 रिकॉर्ड हुआ था. जबकि, पीएम 10 का औसत स्तर 458 था, जबकि 2.5 का औसत स्तर 400 था. सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई की गंभीर स्थित स्वस्थ लोगों को प्रभावित करती है. जबकि, बीमार व्यक्ति के लिए स्थिति और गंभीर हो सकती है.

यह हैं एक्यूआई की श्रेणियां
बता दें, शून्य से 50 तक का एक्यूआई ‘अच्छा’ स्तर माना जाता है. 51 से 100 तक एक्यूआई संतोषजनक माना जाता है. 101 से 200 के बीच का एक्यूआई संतुलित माना जाता है. 201 से 300 के बीच एक्यूआई बेकार, 301 से 400 के बीच का बहुत बेकार और 401 से 500 के बीच स्तर का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है.

मौसम विभाग ने बताए ये आंकड़े
दूसरी ओर, मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली की सुबह पूरी तरह साफ थी. तापमान 14.6 डिग्री था, जबकि सुबह 8:30 बजे आद्रता 90 फीसदी थी. हालांकि, गुरुवार के मुकाबले दिल्ली की आबोहवा खराब हुई. गुरुवार को नई दिल्ली का एक्यूआई 333 था जबकि शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह 346 हो गया.

इन जगहों की भी हवा खराब
आनंद विहार का एक्यूआई शुक्रवार सुबह 9:20 बजे 443 गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. आनंद विहार के अलावा वजीर पुर 380, पतपड़गंज का 363, विवेक विहार का 397, पंजाबी बाग का 370 और जहांगीरपुरी का 397 एक्यूआई था. वहीं, दिल्ली से लगे हुए नोएडा में एक्यूआई 461 पहुंच गया. नोएडा का औसत एक्यूआई 389 ‘बहुत बेकार’ श्रेणी का है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को आसमान पूरी तरह साफ था. यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top