Gold-Silver Price Today 28 oct. 2022-सोने के वायदा भाव (Gold Rate) में आज तेजी आई है. यह तेजी इसीलिए भी अहम है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतें गिरी हैं. कल सर्राफा बाजार में सोने का भाव गिरकर ही बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान! सुनकर गदगद हुए लाभार्थी
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में आज शुक्रवार, 28 अक्टूबर को सोने और चांदी के भावों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां आज दोनों ही कीमती धातुओं के रेट नीचे आए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.08 फीसदी तेज है. वहीं, चांदी का रेट भी आज एमसीएक्स पर 0.28 फीसदी उछल गया है.
शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 41 रुपये चढ़कर 50,778 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,765 रुपये पर ओपन हुआ था. खुलते ही यह एक बार यह 50,792 रुपये तक चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह गिर गया और वापस 50,778 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी भी सोने की राह पर ही चली है. चांदी का रेट आज 165 रुपये बढ़कर 58,443 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 58, 389 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 58,380 रुपये तक चला गया. बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 58,443 रुपये पर ट्रेड करने लगी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव आज मंदे हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.20 फीसदी गिरकर 1,663.86 डॉलर प्रति औंस हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी नीचे आया है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.14 फीसदी गिरकर 19.58 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें– UPI Payment: बिना डेबिट कार्ड के भी बदल सकते हैं अपना यूपीआई PIN, फॉलो करें ये प्रोसेस
कल सर्राफा बाजार में थी मंदी
कल यानि गुरुवार को सोने की कीमत में 101 रुपये की गिरावट आई थी. HDFC सिक्योरिटीज़ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में कमजोरी और रुपये की सेहत में हलके सुधार के चलते सोने में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को सोने की कीमत 101 रुपये गिरकर 51,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सेशन में यह पीली धातु 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमतों में भी गुरुवार को गिरावट आई. यह 334 रुपये कम होकर 58,323 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.