All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

November Horoscope 2022: नवंबर महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसे मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल

Monthly horoscope

November Monthly Horoscope 2022 : नवंबर का महीना जल्द शुरू होने वाला है। यह अंग्रेजी कैलेंडर का 11वां महीना होता है। नवंबर माह कुछ लोगों के लिए बहुत ही शुभ, लाभ देने वाला और अच्छे से बीतेगा। इस महीने कई लोगों का भाग्योदय होने की प्रबल संभावना भी है। कार्यों में सफलताएं हासिल होंगी। जो कार्य पिछले कई महीनों से रूके हुए थे वह अब इस महीने में गति पकड़ेंगे। जो जातक बिजनेस से जुड़े हुए उनके लिए यह महीना शानदार मुनाफा दिलाएगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहने वाला होगा ?

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए साल का ग्यारहवां महीना नवंबर मिला-जुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपको जीवन में अचानक से आने वाली कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण करने की बहुत ज्यादा जरूरत रहेगी। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो मनचाहा लाभ हासिल करेंगे। साथ ही साथ आपके अधूरे पड़े काम भी दूसराें की मदद से पूरे होंगे। माह के मध्य में आपकी लाइफ कभी घी घना तो कभी सूखा चना जैसी परिस्थितियों से गुजरेगी। यदि आप लंंबे अरसे से किसी नई काम की शुरुआत या किसी योजना से जुड़ने के प्रयास कर रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी हो जाएगी, लेकिन इसके चलते आपके जीवन में समय और धन की कमी पड़ती नजर आएगी। अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान के चलते आपको सेहत संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। माह के उत्तरार्ध में आपको अपने व्यवसाय के विस्तार अथवा किसी अन्य योजना में धन निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर बड़ी हानि की आशंका बनी हुई है। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम संबंध में बहुत सोचकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। लव पार्टनर के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, जिसके चलते आपको मानसिक तनाव बना रहेगा। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी और ससुराल पक्ष की भावनाओं की कद्र करें। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और सात बार उनकी चालीसा का पाठ करेंं। मंगलवार के दिन बजरंगी की पूजा में विशेष रूप से मीठा पान चढ़ाएं।  

ये भी पढ़ें– राशन कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी खबर… पेट्रोल सब्सिडी पर भी सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला..

वृष 
नवंंबर माह की शुरुआत में अचानक से होने वाले बड़े खर्च वृष राशि के जातकों का आर्थिक बजट बिगाड़ सकते हैं। इस दौरान आपको अपने संतान से जुड़ी किसी बात को लेकर मन चिंतित रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान आपको करिअर-कारोबार या फिर निजी कारणों के लिए लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कुछ कम फल देने वाली होगी। माह के दूसरा सप्ताह विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों या फिर वहां पर करिअर की तलाश कर रहे लोगों के लिए लकी साबित हो सकता है। इस दौरान ऐसे लोगों को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। माह के मध्य में व्यापार से जुड़े लोगों को धन का लेन-देन करते समय सावधानी रखने की जरूरत रहेगी। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने कागजी काम पूरे करके रखें। किसी भूमि-भवन के क्रय-विक्रय करते समय पेपर संबंधी सभी काम ध्यानपूर्वक करें, अन्यथा आपको बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है। माह के मध्य में आपको किसी कार्य विशेष में बड़ी सफलता मिल सकती है, लेकिन भूलकर भी सफलता के जोश में होश खोने या फिर अपनों की उपेक्षा करने की भूल न करें। यह समय नौकरीपेशा एवं व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। प्रेम संबंधों की दृष्टि से इस माह आपको भावनाओं में बहकर कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे आपके बने-बनाए प्रेम संबंध में दरार आ जाए। लव पार्टनर के साथ हास-परिहास करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि भूल से भी उसका उपहास न होने पाए, अन्यथा इसका आपके प्रेम संबंध पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे हैं तो इस माह आपके परिजन अपनी तरफ से हरी झंडी दिखाते हुए आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदन देवी दुर्गा की चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। 

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों को नवंबर माह में किसी भी कार्य में लापरवाही या फिर उसे कल पर टालने से बचना चाहिए, अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। माह की शुरुआत में आपको धन सोच-समझकर कर खर्च करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस दौरान किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे आपको भविष्य में निभाने में परेशानी उठानी पड़े। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत रहेगी। अपनी किसी भी योजना के पूरे होने से पहले उसका खुलासा करने या उसका लोगों के सामने गुणगान करने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अडंगे डाल सकते हैं। माह के मध्य में आपको परिवार से जुड़े किसी सदस्य को लेकर मन चिंंतित रहेगा। घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को सुलझाने में परिजनों का सहयोग न मिल पाने पर मन दु:खी रहेगा। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। नवंबर महीने का तीसरा सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए लकी साबित होगा। इस दौरान उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने काे मिलेगी। इस दौरान आपको अपने इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। माह के अंतिम सप्ताह में घर-गृहस्थी के काम के लिए ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों को बाजार में फंसे धन को निकालने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियों से उबरने में आपका लव पार्टनर मददगार साबित होगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन गणपति की दूर्वा चढ़ाकर उनकी चालीसा का पाठ करें और यदि संभव हो तो बुधवार के दिन किसी किन्नर को श्रृंगार की सामग्री दान करें। 

ये भी पढ़ें– Rupay, Visa, और Mastercard कौन सा डेबिट कार्ड है आपके पास? क्या पता है इनमें फर्क क्या होता है?

कर्क 
कर्क राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना गुडलक लिए हुए है। माह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरक्त आय के स्रोत बनेंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे, लेकिन आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। इस दौरान मकान की मरम्मत या सुख-सुविधा में अधिक धन खर्च होगा। माह के दूसरे सप्ताह में करिअर-कारोबार में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं मनचाही सफलता देने वाली रहेगी। यात्रा के दौरान प्रभावी लोगों के संबंध बनेंगे जो भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेंगे। यह सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता दिलाने वाला साबित होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। माह के मध्य में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। उन्हें अपनी परश्रिम का पूरा फल प्राप्त होगा। जो लोग विदेश में करिअर या कारोबार के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें मनचाही सफलता मिलेगी। माह के उत्तरार्ध का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह आपके लिए अनुकूल साबित होगा। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होगा। माह के मध्य में अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने और पर्यटन के मौके मिलेंंगे। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो सेहत सामान्य रहेगा, हालांकि अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखें। 

उपाय: भगवान शिव की सफेद चंदन लगाकर उनकी चालीसा का पाठ करें। 

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए यह माह बीते माह के मुकाबले अधिक शुभ और सफलता को लिए हुए है। माह की शुरुआत में करिअर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होंगी। सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होने पर आपके भीतर गजब का उत्साह बना रहेगा। खास बात यह कि इस माह आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। माह के दूसरे सप्ताह में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जो भविष्य में बड़े आर्थिक लाभ का जरिया बनेगी। यह समय कामकाजी महिलाओं को बड़ी सफलता या उपलब्धि दिलाने वाला होगा। जिसकी बदौलत उनका समाज और घर के भीतर मान-सम्मान बढ़ेगा। खास बात यह कि आपके सोचे हुए कार्य या तय की हुई मंजिल को पाने में आपका जीवनसाथी या फिर लव पार्टनर बड़ा मददगार साबित होगा। माह के मध्य में मकान-वाहन से जुड़ा सुख प्राप्त होगा। भूमि-भवन से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आएगा। यह समय कमीशन पर काम करने वाले लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। माह के तीसरे सप्ताह में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। माह के उत्तरार्ध में आपको अपने संबंध और सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन जाएगी। वहीं जो लोग पहले से प्रेम संबंध में बने हुए हैं, उनके बीच आपसी विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। मौसमी बीमारी को लेकर सतर्क रहें। 

उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। 

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों पर काम का अधिक दबाव रहेगा। जिसे समय पर पूरा करने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। वही निजी जीवन में कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। माह के दूसरे सप्ताह में किसी धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस दौरान घर-परिवार के सदस्यों या फिर इष्ट-मित्रों के साथ अचानक से तीर्थाटन पर जाने का भी सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। माह के मध्य में अचानक से किसी बड़े खर्च के आ जाने के कारण आपको आर्थिक चिंताएं घेर सकती हैं। हालांकि इष्ट-मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से आप इस समस्या से उबरने में कामयाब हो जाएंगे। माह के उत्तरार्ध में परिवार के किसी सदस्य की बड़ी उपलब्धि से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान घर-परिवार के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार में मनचाहा लाभ होगा और उसके विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है। हालांकि आपको मौसमी बीमारी से बच कर रहना चाहिए। प्रेम की दृष्टि से कन्या राशि के जातकों के नवबंर माह शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास बढ़ेगा। माह के अंत में लव पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान गणेश की चालीसा का पाठ करें और बुधवार के दिन मूंग की दाल दान करें और पक्षियों को खाने के लिए डालें। 

ये भी पढ़ें– Tax Saving Mutual Fund: Tax बचाने के लिए कारगर है ये फंडा, बचत के साथ कमाई का भी मिलेगा शानदार मौका

तुला 
तुला राशि के जातकों के लिए नवंबर महीने की शुरुआत में अपने समय और धन दोनों को सोच-समझकर खर्च करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान अचानक से कुछ बड़े खर्च आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। नौकरीपेशा लोगों को अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए अन्यथा उसमें होने वाली गलतियों अथवा समय पर काम न पूरा होने के लिए बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। इस दौरान घर और बाहर स्वजनों से मनचाहा सहयोग न मिलने पर मन थोड़ा दु:खी रहेगा। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो चीजों को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी। इस दौरान आप मौसमी या फिर कोई पुरानी बीमारी चलते शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। माह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों का मनचाहा जगह पर तबादला या जिम्मेदारी मिल सकती है। इस दौरान अपने अधूरे या फिर बिगड़े काम को बनाने के लिए सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलें। माह के उत्तरार्ध में विदेश से जुड़े करिअर और कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों को मनचाही सफलता मिल सकती है। यह समय कमीशन एवं फाइनेंस आदि का काम करने वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। माह के अंत में आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं। इस माह आपकी लव लाइफ में कोई अड़चन डालने की कोशिश कर सकता है। ऐसे में प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। किसी भी गलतफहमी को विवाद की बजाय संवाद से दूर करें। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। मौसमी या एलर्जी से होने वाली बीमारियों के प्रति सचेत रहें। 

उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और अष्टलक्ष्मी की साधना करें।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों को इस माह अपनी सेहत और संबंधों पर खूब ध्यान देने की जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में ही मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के कारण आपको शारीरिक एवं मानसिक कष्ट सहने पड़ सकते हैं। सेहत संबंधी दिक्कतों की अनदेखी न करें, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ध्यान रखें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार बड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों जेब से ज्यादा धनराशि खर्च करने पर आपका बजट गड़बड़ा सकता है। माह के मध्य में आपको अपनी छवि पर ज्यादा ध्यान देखने की जरूरत रहेगी, ऐसे में इसे बेहतर बनाए रखने के लिए लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें और भूलकर भी किसी का उपहास न उड़ाएं। इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें और अपने काम पर फोकस करें। साथ ही साथ इस दौरान उन लोगों से सतर्क भी रहें जो आपकी छवि या फिर आपका काम बिगाड़ने की कोशिश में हर समय लगे रहते हैं। माह के उत्तरार्ध का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ साबित होगा। इस दौरान आपके द्वारा बनाई गई योजनाओं के सफल साबित होने पर सीनियर और जूनियर दोनों ही आपकी तारीफ करेंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह आपके लिए मिलाजुला साबित होगा। माह के पूर्वार्ध में लव पार्टनर के साथ मुलाकात करने में कुछेक बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन माह के मध्य से स्थितियां पलट जाएंगी और आपका अपने लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा और आप दोनों एक साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। कठिन समय में जीवनसाथी आपके साथ परछाई  की तरह बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की गुड़ और चने का भोग लगाकर पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें। 

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना आपदा और अवसर दोनों को साथ लिए हुए है, लेकिन यदि आप चाहें तो अपनी सूझबूझ से हर आपदा को अपने लिए बेहतर अवसर में बदल सकते हैं। माह की शुरुआत में आपको करिअर-कारोबार से जुड़े अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपकी खोज पूरी होगी। वहीं पहले से नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन या फिर कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। माह के दूसरे सप्ताह में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान ठीक रखें, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। माह के मध्य में आपको ऋण, रोग और शत्रु तीनों से ही बचना होगा। इस दौरान कार्यस्थल पर आपके गुप्त शत्रु आपके काम को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान किसी के साथ वाद-विवाद करने से बचें। इस दौरान आपके सामने अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके लिए आपको उधार भी लेना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है, हालांकि यह स्थिति जयादा समय तक नहीं रहेगी और माह के उत्तरार्ध तक आपका कारोबार पटरी पर आ जाएगा। खास बात यह कि आपका बाजार में फंसा धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। कारोबार के विस्तार की योजना फलीभूत होती नजर आएगी। हालांकि आपको जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। प्रेम संबंध की दृष्टि से इस माह आपको बेहद संभलकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी, अन्यथा बनी बात भी बिगड़ सकती है। माह के मध्य में कोई तीसरा व्यक्ति आपकी लव लाइफ में मुश्किलें खड़ी करने या फिर गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश कर सकता है। ऐसी समस्याओं को खुद पहल करके संवाद के जरिए सुलझाएं। दांपत्य जीवन में लाइफ पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। हालांकि उसकी सेहत को लेकर थोड़ा मन चिंतित रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन पीले पुष्प और पीली मिठाई चढ़ाकर भगवान श्री विष्णु की पूजा और विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें। 

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कभी खुशी तो कभी गम लिए रहने वाला है। माह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आने से आप राहत की सांस लेंगे। यह समय परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए भी बेहद शुभ रहने वाला है। नवंबर महीने की शुरुआत में ही उन्हें उनकी परिश्रम का मनचाहा फल मिल सकता है। यदि आप विदेश में जाकर करिअर बनाने या फिर विदेश से संबंधित कारोबार करने की सोच रहे थे तो इसमें आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। किसी विशेष उपलब्धि के चलते उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। माह के मध्य में आपको सेहत संबंधी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, जिसके चलते आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान रहें। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई चिंता भी आपको सताएगी। माह के उत्तरार्ध में एक बार फिर आप पर किस्मत मेहरबान होती नजर आएगी और किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से  संबंधित अटके काम को पूरा करने में आप कामयाब होंगे। इस दौरान कायक्षेत्र में सीनियर और घर में परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। माह के अंत में आपको धन की कमी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान जोखिम भरी योजना में निवेश या किसी को धन उधार देने से बचें। खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपकी प्रेम की गाड़ी चलती रहेगी। माह के मध्य में लव पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। शादीशुदा लोगों की जिंदगी में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में सुंदरकांड का पाठ करें। शनिवार के दिन दान करें। 

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों को नवंबर महीने की शुरुआत में करिअर, कारोबार और पढ़ाई-लिखाई में कुछ बाधाओं को सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है तो वहीं नौकरीपेशा लोगों को जाने-अनजाने हुई किसी भूल या लापरवाही के लिए सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। इस दौरान भूलकर भी न तो अपना काम कल पर टालें और न ही किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती करें। माह के दूसरे सप्ताह में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान छोटे भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद या विवाद हो सकता है। हालांकि घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से आप स्थिति को संभालने और पारिवारिक समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे। माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ राहत भरा रहने वाला है। माह के मध्य से ही आपको अपने करिअर-कारोबार में अच्छे परिणाम देखने को मिलने शुरू हो जाएंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का ही पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद या बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आप लंबे समय से सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज का क्रय करने की सोच रहे थे तो आपकी ख्वाहिश इस दौरान पूरी हो सकती है। माह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। हालांकि इस दाैरान मिलने वाली सफलता से अपने भीतर अभिमान का प्रवेश न होने दें, अन्यथा आपके संगी-साथी आपसे दूरी बना सकते हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से नवंबर का महीना आपके लिए शुभ रहने वाला है। प्रेम संबंध में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगी। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। माह के मध्य में जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें। शनिवार के दिन शनिदेव के लिए सरसों के तेल का चौमुखा दीया जलाएं। 

मीन 
मीन राशि के जातकों को नवंबर महीने की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। इस दौरान आपको अपने टारगेट को समय से पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने होंगे। कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। भूमि-भवन से जुड़े विवाद में आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में न सिर्फ आपकी खुद की बल्कि परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत चिंता का विषय बन सकती है। इस दौरान मौसमी या फिर पुरानी बीमारी के उभरने को लेकर सावधान रहें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को किसी योजना में धन निवेश करने या फिर कारोबार का विस्तार करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। माह के मध्य में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यह समय पत्रकारिता, शोध आदि कार्य में जुटे लोगों के लिए भी शुभ साबित होगा। हालांकि आपको अपना बेस्ट साबित करने के लिए अपने समय और उर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के विवाद से खुद को दूर रखें, अन्यथा हाथ आई सफलता निकल सकती है। माह के उत्तरार्ध में आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलने की जरूरत रहेगी। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आंख मूंदकर दूसरे पर भरोसा करने की गलती न करें और धन संबंधी लेन-देन को क्लीयर करके आगे बढ़ें। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। प्रेम संबंध की दृष्टि से नवंबर के महीने में आपको सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपको जल्दबाजी करने की बजाय उचित समय आने का इंतजार करना चाहिए। यदि आप पहले से प्रेम संबंध में बने हुए हैं तो अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। नवंबर माह के मध्य में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। जिसे विवाद की बजाय संवाद से दूर करने का प्रयास करें। 

उपाय: प्रतिदिन श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की केसर का तिलक लगाकर पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top