All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘राम सेतु’ के मेकर्स पर लगा रिसर्च वर्क कॉपी करने का आरोप, हिस्टोरियन ने दी लीगल एक्शन की चेतावनी

Legal Action on ‘Ram Setu’ Makers: अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ को लेकर पंजाबी हिस्टोरियन अशोक कुमार कैंथ ने सवाल उठाया है. उनके कहना है कि बिना अनु​मति के मेकर्स ने उनके रिसर्च वर्क को कॉपी किया है. अब मेकर्स पर लीगल एक्शन की तलवार लटक रही है.

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बड़ी तेजी से फिल्मों का निर्माण कर दर्शकों के सामने आते रहते हैं लेकिन अक्सर वे अपनी फिल्मों की कहानी को लेकर कानूनी झमेले में फंस जाते हैं. ‘सम्राट पृथ्वीराज’  के बाद अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) भी विवादों में घिर रही है. दरअसल, पंजाब के एक हिस्टोरियन (Punjabi historian) ने दावा किया है कि उनके रिसर्च वर्क को बिना किसी अनुमति के ​मेकर्स ने उठा लिया है.

ये हिस्टोरियन पंजाब के रहने वाले अशोक कुमार कैंथ (Ashok Kumar Kainth) हैं, जो फिलहाल श्रीलंका में काम कर रहे हैं. वे डिपार्टमेंट ऑफ रामायण रिसर्च कमेटी (Ramayan Research Committee), श्रीलंका के हैड हैं. उनका कहना है कि फिल्म का मुख्य किरदार ‘आर्यन’ उनके जीवन पर आधारित है. साथ ही मेकर्स ने बिना अनुमति के उनका रिसर्च वर्क कॉपी किया है. उनका कहना है कि श्रीलंका में रामायण फैक्ट्स पर उन्होंने रिसर्च की थी और वही सब ‘राम सेतु’ में दिखाया गया है.

और बेहतर बन सकती थी फिल्म
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कैंथ का कहना है कि यदि ”राम सेतु’ के मेकर्स मुझ से इस विषय पर चर्चा करते तो यह फिल्म और बेहतर बन सकती थी. मैंने इस विषय पर जमीनी स्तर पर काम किया है और मुझे इसके बारे में काफी कुछ पता है. मैं इसे लेकर उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा.’ बता दें कि ‘राम सेतु’ को अभिषेक शर्मा ने निर्देशित किया है. फिल्म में अक्षयके साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आई थीं. यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. साथ रिलीज हुई ‘थैंक गॉड’ से कमाई के मामले में यह फिल्म आगे निकल चुकी है.

पंजाबी हिसटोरियन कैंथ शहीद भगत सिंह नगर जिले के बंगा कस्बे के रहने वाले हैं. वे टूरिज्म प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top