All for Joomla All for Webmasters
खेल

India vs New Zealand: टीम इंडिया की सूरत बदली, रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मिली कप्तानी

India tour of New Zealand 2022: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 और वनडे टीम का ऐलान हो गया है. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक जैसे सीनियर प्लेयर न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम और वनडे टीम का ऐलान हो गया है. विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालेंगे. वहीं, रोहित समेत सारे सीनियर प्लेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के अलावा बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया है. टीम इंडिया दिसंबर महीने में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पड़ोसी देश का दौरा करेगी. टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को जगह नहीं मिल पाई है.

यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक साथ चार टीम की घोषणा की है. बांग्लादेश में रोहित शर्मा टीम की अगुआई करेंगे जबकि कोहली और अश्विन भी खेलेंगे. चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘किसी ने भी आराम की मांग नहीं की थी. सभी फैसले खिलाड़ियों के काम के बोझ के प्रबंधन के तहत किए गए. हमारे पास मेडिकल टीम की रिपोर्ट है कि किसे, कब और कैसे आराम देना है.’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह.

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर कार्यक्रम
पहला टी20- 18 नवंबर, वेलिंग्टन
दूसरा टी20 – 20 नवंबर, बे ओवल
तीसरा टी20- 22 नवंबर, नेपियर

पहला वनडे-25 नवंबर, आकलैंड
दूसरा वनडे-27 नवंबर, हेमिल्टन
तीसरा वनडे-30 नवंबर, क्राइस्टचर्च

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर.

भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरे पर कार्यक्रम
पहला वनडे-4 दिसंबर, ढाका
दूसरा वनडे-7 दिसंबर, ढाका
तीसरा वनडे-10 दिसंबर, ढाका

पहला टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर, चटगांव
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 दिसंबर, ढाका

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top