All for Joomla All for Webmasters
समाचार

OMG: छठ पूजा देखने इटली से बिहार आई विदेशी महिला, भारतीय कल्चर को जमकर सराहा

सासाराम. छठ पूजा भारतीयों का प्रमुख त्योहार माना जाता है. यह मुख्यतः बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. लेकिन हाल ही में यह पूरे दुनिया मे तेजी से फैल रहा है. दुनिया के जिस भी कोने में बिहार के लोग हैं वहां छठ पूजा का महोत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है. दुनियाभर के लोग छठ पूजा की ओर आकर्षित भी हो रहे हैं. ऐसी ही एक खबर बिहार के रोहतास से है. जहां इटली के फ्लोरेंस शहर से एक विदेशी महिला रोहतास (सासाराम) के चेनारी में छठ का त्योहार देखने पहुंची हैं.

चेनारी के रहने वाले ब्रजेश विश्वकर्मा नामक युवक विदेशी भाषाओं के जानकार हैं. इटली की रहने वाली कैटरीना बार्सिलोना, बृजेश विश्वकर्मा से भारतीय भाषा ऑनलाइन सीख रही हैं. उसी के माध्यम से कैटरीना ने बिहार में छठ देखने की इच्छा जाहिर की. जिसके निमंत्रण पर वह चेनारी पहुंची है. वह पिछले 6 दिनों से चेनारी के गांव में हैं. दीपावली के अलावा अब छठ के पर्व में भी भाग ले रही हैं. यहां आकर वह काफी खुश हैं तथा छठ व्रत के एक-एक दृश्य का अवलोकन कर रही हैं.

दोस्त के घर चेनारी पहुंची कैटरीना

चेनारी के रहने वाले कैटरीना के मित्र ब्रजेश विश्वकर्मा कहते हैं कि कैटरीना उससे भारतीय भाषाएं सीख रही हैं. उसी के माध्यम से वह कैटरीना से जुड़े. कैटरीना को जब पता चला कि बिहार में छठ का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है, तो उसने छठ देखने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद उसे इंडिया आने की व्यवस्था की गई. वह पिछले एक सप्ताह से रोहतास जिला के चेनारी में रह रही हैं. यहां के गांव, खेत-खलिहान, जंगल और पहाड़ को बारीकी से देख रही हैं. यह सब देख कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. छठ के माध्यम से जिस तरह से प्रकृति की पूजा होती है. यह देखकर वो आश्चर्यचकित है. वो हर पल को इंजॉय कर रही हैं.

कैटरीना ने साझा किए अपने अनुभव

कैटरीना ने बताया कि बिहार का छठ देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. वह इटली से अपने दोस्त के यहां छठ व्रत देखने पहुंची हैं. इटली के फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी की कानून की छात्रा कैटरीना बिहार आकर काफी खुश हैं. वो अपने अनुभव को सबसे शेयर भी कर रही हैं. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यह काफी प्यारा देश है. यहां का कल्चर उन्हें काफी पसंद आ रहा है. कैटरीना छठ पूजा के एक-एक मूमेंट का गहन अवलोकन कर रही हैं.


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top