All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan: 12 करोड़ लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के तरीके में हुआ बदलाव

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये की 12वीं किस्त ट्रांसफर की थी. पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से हुई थी.

नई दिल्ली. पीएम किसान के लाभार्थी अब बेनिफिशियिरी स्टेटस आधार कार्ड से चेक नहीं कर पाएंगे. सरकार ने इसमें बदलाव किया कर दिया है. अब आपको बेनिफिशियिरी स्टेटस देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये की 12वीं किस्त ट्रांसफर की थी. हालांकि, कई किसानों के खाते में राशि नहीं आई है.

ये भी पढ़ें– टैक्‍स चोरी करने वालों को पकड़वाने वाले को मिलेगा 20% इनाम, नाम भी रहेगा गुप्‍त, कई तरीकों से दे सकते हैं जानकारी

जिन लोगों को लगता है कि वह पीएम किसान के लाभार्थी हैं और उनके सभी दस्तावेज दुरुस्त हैं वह 30 नवंबर 2022 तक किस्त आने का इंतजार कर सकते हैं. वहीं, जिन लोगों को संदेह है वह अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं और इस बात का पता लगा सकते हैं कि वह लाभार्थी हैं या नहीं.

कैसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं.
वहां फारमर्स कॉर्नर में जाकर बेनिफिशियिरी टैब पर क्लिक करें.
नए पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
इसके बाद कैप्चा कोड को सही से भरें.
अब सब्मिट पर क्लिक करें और बेनिफिशियरी स्टेटस आपके सामने होगा.

ये भी पढ़ें– PM Kisan Update: किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगी 13वीं किस्त, PM मोदी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

किसे नहीं मिलता पीएम किसान का लाभ

  • अगर परिवार में पति-पत्नी में से कोई भी एक व्यक्ति या फिर वयस्क बच्चा टैक्सपेयर है. तो पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा.
  • खेत आपके पिता या दादा के नाम पर है.
  • खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि के अलावा किसी और काम के लिए करते हैं.
  • खेती करते हैं लेकिन उस खेत के मालिक नहीं हैं.
  • सरकारी कर्मचारी हैं या सरकारी जॉब से रिटायर हो चुके हैं.
  • मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक व मंत्री हैं.
  • प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
  • महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा की पेंशन मिलती है.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि
पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से हुई थी. इस योजना में ऐसे किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है जिनके पास 4.9 एकड़ या 2 हेक्टेयर से कम जमीन है. ये राशि साल में 3 अलग-अलग किस्तों में दी जाती है. 17 अक्टूबर को पीएम किसान की 12वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. पीएम किसान का लाभ लेने के लिए किसानों की ईकेवाईसी पूरी होना जरूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top